/sootr/media/post_banners/84e3b1b04e42a8a429872437f9773a4d0762d5da9f3e576bfc7aa1846ad77e7c.jpeg)
International Desk. कंगाल होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने अपने करीबी और मुस्लिम दोस्त तुर्किये के साथ मुश्किल के दौर में चीटिंगबाजी कर दी है। पाक सरकार ने तुर्किये के भूकंप पीड़ितों को कुछ मदद भेजी थी। हास्यास्पद बात यह है कि यह वही राहत सामग्री थी जो बीते साल पाकिस्तान में आई बाढ़ के दौरान तुर्किये ने भेजी थी। कंगालिस्तान पाक की इस हरकत का खुलासा तब हुआ जब तुर्किये की राजधानी अंकारा में रह रहे एक पाकिस्तानी छात्र ने इसका वीडियो मैसेज जारी कर दिया। पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता जाहरा बलोच ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर भी किया है।
फरेब की हद कर दी
तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। दोनों देशों में कुल मिलाकर 47 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्किये में मरने वालों का आंकड़ा करीब 42 हजार हो चुका है। ऐसे मुश्किल हालात में भारत समेत कई देशों ने तुर्किये को राहत सामग्री भेजी है। जबकि तुर्किये कश्मीर समेत कई मुद्दों पर पाक का हर मंच पर साथ देता रहा है।
बावजूद इसके पाकिस्तान ने मुश्किल वक्त में ऐसा फरेब कर दिया। अब इसी मदद पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पाकिस्तान की शाहबाज सरकार ने तुर्किये को मदद के नाम पर वही बची-खुची और बासी राहत सामग्री भेज दी, जो पिछले साल तैयब एर्दाेगन सरकार ने पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को भेजी थी। उस समय बाढ़ से करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे। करीब 2 हजार लोगों की मौत हुई थी। दुनिया के कई देशों और संगठनों ने पाक की मदद की थी।
- यह भी पढ़ें
पाक स्टूडेंट ने किया खुलासा
पाकिस्तान के कई छात्र उच्च शिक्षा के लिए तुर्किये की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में जाते हैं। ऐसे ही एक छात्र ने तुर्किये से वीडियो बनाकर अपनी सरकार की घटिया हरकत का खुलासा कर दिया। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। छात्र का नाम शोएब खटक बताया गया है।
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा
वीडियो में वो कहता है- तुर्किये के टीवी चैनलों पर मैंने न्यूज देखी। उसमें बताया गया था कि तुर्किये ने जो सामान पाकिस्तान के बाढ़ पीड़ितों को भेजा था, हमारी सरकार ने वही बचा-खुचा सामान तुर्किये के भूकंप पीड़ितों को अपना टैग लगाकर भेज दिया। शोएब आगे कहते हैं- इतनी शर्मिंदगी पहले कभी महसूस नहीं हुई। आप खुद देखिए कि कैसे-कैसे लोग पाकिस्तान पर हुकूमत कर रहे हैं। फिर वो शिकायत करते हैं कि तुर्किये ने हमारे प्रधानमंत्री को अंकारा आने की इजाजत नहीं दी। शाहबाज शरीफ यहां आकर जलील ही होंगे।
तुर्किये ने दर्ज कराया विरोध
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि तुर्किये की एर्दाेगन सरकार ने इस हरकत के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई है। हालांकि, अब तक दोनों ही देशों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो इस्लामाबाद में मौजूद तुर्किये के राजदूत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी है।
पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल ‘बोल टीवी’ के जर्नलिस्ट शाहिद मसूद ने भी अपने शो में इस घटना के बारे में बताया। शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पहले 8 फरवरी को अंकारा जाने वाले थे। तब वहां की सरकार ने उनसे कहा था कि अभी हालात बहुत खराब हैं, इसलिए दौरा स्थगित कर दें।