पाकिस्तान: कॉमेडियन उमर शरीफ का कैंसर से 66 की उम्र में निधन,जर्मनी में आखिरी सांस ली

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तान: कॉमेडियन उमर शरीफ का कैंसर से 66 की उम्र में निधन,जर्मनी में आखिरी सांस ली

पाकिस्तान समेत भारत को भी अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हंसाने वाले किंग ऑफ कॉमेडी उमर शरीफ का शनिवार को निधन हो गया। 66 साल के कॉमेडियन कैंसर से जंग लड़ रहे थे। उन्हें इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंगटन ले जाया जा रहा था। लेकिन तबीयत बिगड़ने के चलते जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। शरीफ ने की पत्नी भी उनके साथ एयर एंबुलेंस से यूएस के लिए निकली थी पर रस्ते में ही हालत बिगड़ने पर बुधवार को उन्हें जर्मनी के नूर्मबर्ग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यहां से तीन दिनों बाद उन्हें दोबारा यूएस भेजा जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया।

 भारतीय कॉमेडी शो में बने थे जज 

 उमर शरीफ भारत के पॉपुलर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ शामिल हो चुके थे। 14 साल की उम्र से कॉमेडी कर रहे उमर शरीफ साल 1989 के कॉमेडी स्टेज प्ले 'बकरा- किश्तों में' और 'बुड्ढा घर पर है' में नजर आए थे, जिन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा उमर शरीफ का 'द शरीफ शो' भी काफी पॉपुलर हुआ था जिसमें वे सेलेब्स का इंटरव्यू लिया करते थे। 

पाकिस्तान top news उमर शरीफ umar shareef pakistani comedian DEAD