/sootr/media/post_banners/5651495e8c41b3e406c39ed786f8c4d633bf316c78b2fcd3236641aee3181cdd.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. पिछले कई दिनों से पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उधर, चीन का कर्ज भी बढ़ता जा रहा है। देश में महंगाई चरम पर है। हालात ये हैं कि इस बार पाकिस्तान का नेशनल डे भी फीका रहेगा। बता दें कि 23 मार्च को पाकिस्तान का नेशनल डे मनाया जाता है। कार्यक्रम में भी करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय बाकी है। इस बार पाक नेशनल डे परेड भी प्रेसिडेंट हाउस के लॉन में ही आयोजित करेगा। यह परेड भी सिर्फ प्रतीकात्मक होगी। जिसमें चंद मेहमान ही मौजूद होंगे। किसी विदेशी मेहमान को भी इस मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया है।
पाक ने लिए फिजूलखर्जी रोकने के कई बड़े फैसले
दरअसल, कुछ दिन पहले पाक के पीएम शाहबाज शरीफ ने सरकारी फिजूलखर्ची रोकने के लिए कई बड़े फैसले किए थे। इनमें कैबिनेट का सैलरी न लेना भी शामिल था। इसके बाद सेना की तरफ से इशारा दिया गया कि नेशनल डे परेड को भी इस साल प्रतीकात्मक रखा जाए। पीएम शाहबाज ने पिछले दिनों ये भी कहा था कि सरकार हर तरह से सख्ती करके इस साल 200 अरब रुपए (पाक करंसी) बचाना चाहती है।
ये भी पढ़ें...
लाहौर समझौते की याद में मनाया जाता है नेशनल डे
23 मार्च 1940 में लाहौर समझौता हुआ था। उसी की याद में पाकिस्तान में नेशनल डे मनाया जाता है। पीएम शहबाज शरीफ इसे सादगी और कम खर्च में मनाने का फैसला लिया है। वर्तमान में पाकिस्तान बेहद गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहा है और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी कर्ज देने पर फिलहाल रोक लगा दी है। पाक किसी तरह से कर्ज बहाली की दिशा में प्रयास कर रहा है। इसी संदर्भ में गुरुवार को वित्तमंत्री इसहाक डार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ स्टाफ स्तरीय समझौता जल्द हो जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार को आर्थिक संकट विरासत में मिला था, और वह मुल्क के आर्थिक पुनरुद्धार के लिए कदम उठा रही है।
पीएम समेत मंत्रियों के वेतन-भत्ते बंद
पाक पीएम शहबाज ने सरकारी खर्च में जबरदस्त कटौती का ऐलान किया है, जिसकी सबसे ज्यादा मार मंत्रियों पर पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबाज शरीफ ने घोषणा की है कि वो और उनके कैबिनेट मंत्री वेतन नहीं लेंगे। पाक के कैबिनेट मंत्रियों के वेतन-भत्ते बंद कर दिए गए हैं। और तो और मंत्री बिजली, पानी, गैस और टेलीफोन के बिल का भुगतान भी अपनी जेब से ही करेंगे।
मंत्रियों की इन सुविधाओं में भी कटौती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन फैसलों के तहत मंत्रियों से लग्जरी वाहन वापस लिए जाएंगे और कारों की नीलामी कर पैसे जुटाए जाएंगे। जून 2024 तक नए वाहन खरीद पर रोक लगा दी है और लग्जरी सामान की खरीद पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा मंत्री विदेशी और घरेलू यात्रा इकोनॉमी क्लास में करेंगे, जबकि विदेश दौरे पर स्टाफ साथ नहीं जा सकेगा। वहीं मंत्री 5 स्टार होटल में नहीं रुकेंगे।
ब्यूरोक्रेसी के खर्च पर भी लगाम
पीएम शहबाज ने ब्यूरोक्रेसी के खर्च पर भी लगाम लगाई है। अधिकारियों से सुरक्षा वाहन वापस ले लिए गए हैं। खर्च बचाने के लिए बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करने के लिए कहा गया है। पीएम आवास या फिर सरकारी बैठकों में नाश्ते के लिए सिर्फ चाय-बिस्किट परोसने का हुक्म सुनाया गया है।
शहबाज का 'कटौती प्लान'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम शहबाज शरीफ ने इस कटौती के जरिए 200 अरब रुपए बचाने का प्लान बनाया है। उन्होंने हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों से भी खर्च कम करने की अपील की है। लेकिन खास बात ये रही कि सेना के खर्च पर शहबाज कुछ नहीं बोले हैं। बताया जाता है कि पाक सेना के पास अरबों रुपए का बजट है, जिसमें थोड़ी सी कटौती कर बड़ी बचत की जा सकती थी, लेकिन शहबाज सत्ता से ज्यादा ताकतवर फौज के आगे झुकते दिखे हैं।
बाजार मॉल रात साढ़े 8 बजे बंद, दफ्तर सुबह के होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पीाएम शहबाज शरीफ ने लोगों से भी खर्च कम करने की आदत डालने की अपील की है। बाजार और मॉल रात 8.30 बजे बंद करने के लिए कहा है। इसके अलावा बिजली बचाने के लिए सरकारी दफ्तर भी सुबह 7.30 बजे खोलने का फैसला लिया है। इससे पहले 170 अरब रुपए जुटाने के लिए सरकार मिनी बजट ला चुकी है, जिसके जरिए जनता पर टैक्स की बड़ी चोट की गई थी।