अमेरिका में उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत, यात्री  ने कराई सुरक्षित लैंडिग, विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अमेरिका में उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत, यात्री  ने कराई सुरक्षित लैंडिग, विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा

इंटरनेशनल डेस्क.अमेरिका में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जब विमान हवा में उड़ रहा था। तभी पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तत्काल मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉकपिट से निकाला गया। इससे क्रू मेंबर्स सहित विमान की यात्रियों की सांसें फूल गई। फिर एक यात्री फरिश्ता बनकर सामने आया और उसने विमान को ऑपरेट करने में को-पायलट की मदद की। इसके बाद विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा।



टेकऑफ करने के कुछ देर बाद बिगड़ी तबीयत



साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान ने लास वेगास से ओहियो के कोलंबस के लिए उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद पायलट की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल इमरजेंसी की हालत में विमान को वापस लास वेगास में लैंड कराने के लिए कहा गया। 



ये भी पढ़ें...






एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लिए निर्देश



इतने में विमान में सवार एक यात्री विमान को संभालने के लिए आगे आ गया। वो एक दूसरी एयरलाइन कंपनी में काम करता था और पेशेवर पायलट था। उसने कॉकपिट में आकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। वहीं, विमान के को-पायलट ने फ्लाइट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। कुछ देर बाद फ्लाइट 6013 की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस पेरी ने कहा कि एक अन्य एयरलाइन के पायलट ने फ्लाइट टेक में एंटर किया और रेडियो संचार के साथ हमारी सहायता की, जबकि हमारे साउथवेस्ट पायलट ने विमान को उड़ाया। एक महिला यात्री ने बीमार पायलट का इलाज किया। वह प्रोफेशनल नर्स थी। लैंडिंग के बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। 



पहले भी ऐसा मामला आ चुका है सामने



गौरतलब है कि ऐसा मामला पिछले साल मई में देखने को मिला था। तब अमेरिका के फ्लोरिडा में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की मदद से एक यात्री ने विमान की लैंडिंग कराई थी। दरअसल, उड़ान के दौरान पायलट की तबीयत बिगड़ गई थी। वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद यात्री विमान को कंट्रोल करने लगा. उसके पास विमान उड़ाने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था, लेकिन वह सेसना कारवां नाम के प्लेन की सेफ लैंडिंग कराने में कामयाब रहा था।

 


Pilot health deteriorated यात्री  ने कराई सुरक्षित लैंडिग लास वेगास से कोलंबस की उड़ान साउथवेस्ट एयरलाइंस पायलट की तबीयत बिगड़ी passenger made safe landing flight Las Vegas to Columbus Southwest Airlines
Advertisment