लोगों को नए ट्वीट दिखना हुए बंद, परेशान हुए यूजर्स, पहले भी हो चुकी सर्विस डाउन, ट्रेंड हो रहा हैशटैग ट्विटर डाउन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
लोगों को नए ट्वीट दिखना हुए बंद, परेशान हुए यूजर्स, पहले भी हो चुकी सर्विस डाउन, ट्रेंड हो रहा हैशटैग ट्विटर डाउन

International Desk. पूरी दुनिया में ट्विटर की चिड़िया ने चहकना बंद कर दिया है। यूजर्स ट्विटर पर नए ट्वीट नहीं देख पा रहे हैं। वहीं ट्विटर के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स इस बात से परेशान भी हैं। डाउंडिटेकटर के मुताबिक, पिछले 1 घंटे में करीब 600 से ज्यादा लोगों ने ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट वेबसाइट पर दर्ज कराई है। करीब 59 फीसद लोग ऐसे हैं जिनने ऐप पर इस समस्या का सामना किया है, जबकि 37 फीसद लोगों ने वेब पर परेशानी की बात कही है। 



पहले भी हो चुकी है सर्विस डाउन




इससे पहले फरवरी के महीने में ही ट्विटर की सर्विस घंटों के लिए डाउन हो गई थी जिसमें यूजर्स न तो सीधे मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट अपडेट कर पा रहे थे। कहा जा रहा है कि जबसे एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है तब से कई बार तकनीकी दिक्कत आ चुकी है और कई बार घंटों के लिए ट्विटर डाउन हो चुका है। फिलहाल ट्विटर की ओर से इस बाबत कोई भी आधिकारिक कमेंट नहीं आया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • बीबीसी ऑफिस पर आयकर के छापों का मामला, ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने उठाया मुद्दा, डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी दिया बयान



  • सीईओ बोले थे फिक्स कर रहे हैं प्रॉब्लम



    ट्विटर के नए सीईओ एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही कहा था कि उनकी टीम ट्विटर के सारे प्रॉब्लम फिक्स करने पर काम कर रहे हैं। उनके बयान के उलट इस बार ट्विटर पूरी दुनिया में डाउन हो चुका है और बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर हैशटैग ट्विटर डाउन ट्रेंड कर रहा है। दरअसल ट्विटर में नई फीड यूजर्स को दिखाई नहीं दे रही और रिफ्रेश करने पर नया ट्वीट भी नहीं दिख रहा। हालांकि नया ट्वीट करने का ऑप्शन कर रहा है। 




    जमकर की गई है छंटनी



    ट्विटर ने हाल ही में 200 लोगों को निकाला है। इससे पहले भी ट्विटर हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। यहां तक कि भारत के 3 में से 2 ऑफिस पर ताला डल चुका है। महज 3 कर्मचारी ही देश में कार्यरत हैं।  ताजा नौकरी गंवाने वाले 200 कर्मचारियों में प्रोडक्ट मैनेजर, इंजीनियर और डेटा साइंटिस्ट डिपार्टमेंट के लोग शामिल हैं। और तो और ब्लू वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन के हेड को भी कंपनी से निकाल दिया गया है। लोग कह रहे हैं कि जब कर्मचारी ही निकाल दिए गए तो ऐसा तो होना ही था। 


    hashtag twitter down trending hashtag twitter down upset users already service down twitter bird silent ट्विटर की चिड़िया खामोश हैशटैग ट्विटर डाउन ट्रेंड हो रहा हैशटैग ट्विटर डाउन परेशान हुए यूजर्स पहले भी हो चुकी सर्विस डाउन