अमेरिका के कैलीफोर्निया में विमान हादसा: हवा में उड़ता प्लेन अचानक घरों पर गिरा, 2 की मौत

author-image
एडिट
New Update
अमेरिका के कैलीफोर्निया में विमान हादसा: हवा में उड़ता प्लेन अचानक घरों पर गिरा, 2 की मौत

अमेरिका के कैलीफोर्निया (California) में एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मकानों पर गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए। ये छोटा विमान दो इंजन वाला था। हवा में उड़ते हुए इसमें कुछ खराबी आ गई और ये अचानक आवासीय इलाके में गिर गया। विमान गिरते ही तेज धमाके के साथ उसमें भीषण आग लग गई। विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। कई घर भी इस आग की चपेट में आ गए।

कैसे हुआ हादसा

पायलट समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3-4 लोग तो बुरी तरह से घायल हुए। विमान हादसा (Plane Crash) एक स्कूल के पास हुआ, जो San Diego में है। फायर ब्रिगेड के ऑफिसर्स ने बताया कि इस छोटे विमान की चपेट में एक मकान आ गया। उसके बाद यह एक ट्रक से टकराया। जिससे विमान और मकान दोनों आग की चपेट में आ गए। 

करीब 10 घरों को हुआ नुकसान

कुछ चश्मदीदों ने बताया कि एक छोटा विमान अचानक से मकानों के ऊपर आ गिरा। शायद पायलट ने विमान से अपना नियंत्रण खो दिया था। जहां ये हादसा हुआ वह एक रिहायशी इलाका है। इस इलाके में हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। विमान हादसे में करीब 10 घरों को नुकसान हुआ है। 

America California Plane Crash The Sootr 2 died many injured