ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज को पीएम मोदी ने दिया न्यौता, वर्ल्ड कप और दीवाली के लिए दिया निमंत्रण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज को पीएम मोदी ने दिया न्यौता, वर्ल्ड कप और दीवाली के लिए दिया निमंत्रण

International Desk. प्रधानमंत्री मोदी की ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की चर्चा हर तरफ हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने पीएम मोदी का खुले दिल से स्वागत किया है। अपनी यात्रा का अंतिम चरण पूरा करने के बाद पीएम मोदी भारत के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पीएम अल्बनीज के साथ सिडनी में एडमिरल्टी हाउस में संयुक्त सम्मेलन को भी संबोधित किया था। ऑस्ट्रेलिया से विदा लेते वक्त पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियन पीएम अल्बनीज को वर्ल्ड कप देखने और दीवाली फेस्टिवल को देखने भारत आने का न्यौता दिया है। 




अक्टूबर-नवंबर में होगा वर्ल्डकप, दीवाली भी उसी समय




दरअसल वन डे क्रिकेट का वर्ल्डकप अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित होने जा रहा है। दीपावली का त्यौहार भी इसी दौरान पड़ने वाला है। इस साल 12 नवंबर को दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा। जिसके लिए पीएम मोदी ने एंथनी अल्बनीज को निमंत्रित किया है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • पहली बार नहीं है जब शिलान्यास-उद्घाटन में राष्ट्रपति के अधिकार पर चल गया प्रधानमंत्री का वीटो, जानिए कब-कब हुआ ऐसा



  • हमारे संबंध बेहद प्रगाढ़ हो चुके हैं




    पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा कि मैं अपने मित्र पीएम अल्बनीज की भारत यात्रा के दो माह बाद ऑस्ट्रेलिया आया हूं। बीते एक साल में यह हमारी 6वीं मुलाकात है। यह हमारे व्यापक संबंधों की गहराई, विचारों के तालमेल और सहयोग की परिपक्वता को दर्शाता है। मोदी ने कहा कि अगर क्रिकेट की भाषा में कहें तो हमारे संबंध टी-20 मोड पर आ गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस साल क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए पीएम अल्बनीज और सभी क्रिकेट प्रशंसकों को इंडिया आने निमंत्रित कर रहा हूं। उस समय आप क्रिकेट के साथ-साथ दीपावली की चमक-धमक भी देख पाएंगे। 



    मंदिरों की तोड़फोड़ का मुद्दा भी उठाया




    पीएम मोदी ने सिडनी सम्मेलन में देश में मंदिरों पर हुए हमलों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम अल्बनीस ने भविष्य में ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पीएम मोदी बोले कि पीएम अल्बनीज और मैंने अतीत में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर र्चा की है। हम भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे। 


    वर्ल्ड कप और दीवाली का निमंत्रण ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज को न्यौता पीएम मोदी ने दिया न्यौता World Cup and Diwali invitation Invitation to Australia's PM Albanese PM Modi invited
    Advertisment