/sootr/media/post_banners/a217d4f32e6c48804334ba3da8018e3710c669c8d0752b497d788534fcb0631a.jpeg)
इंटरनेशनल डेस्क. इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की हत्या कर दी गई है। हत्यारे ने उनके सिर पर एक के बाद एक 3 गोलियां मार दीं। हमला उस वक्त किया गया जब फर्नांडो रैली करने के बाद अपनी कार में बैठ रहे थे। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुईलेर्मो लासो ने फर्नांडो की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स की मीटिंग बुलाई गई है।
राष्ट्रपति के 8 उम्मीदवारों में से एक थे फर्नांडो
मूलतः पेशे से पत्रकार फर्नांडो 20 अगस्त को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्याशी थे। सोशल मीडिया पर उनकी हत्या का वीडियो वायरल हो रहा है। जैसे ही वे कार में बैठते हैं तो उन पर गोलियां चलने लग जाती हैं। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल भी हुए हैं। फर्नांडो के प्रचार अभियान प्रमुख ने बताया है कि उन्हें पहले से कई धमकियां मिल रही थीं। बताया यह भी जा रहा है कि हमलावर ने इस हमले के वक्त भीड़ की तरफ एक ग्रेनेड भी फेंका था, हालांकि वह फटा नहीं।
- यह भी पढ़ें
एनकाउंटर में ढेर हुआ हमलावर
न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक इस घटना के बाद सुरक्षा कर्मियों ने हमलावर को पकड़ा था, हालांकि सुरक्षा बलों की ओर से की गई फायरिंग में उसकी मौत हो गई। फर्नांडो के कैंपेन मैनेजर जुकियालांडा ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से अपील की है कि वे इक्वाडोर में बढ़ती हिंसा और ड्रग्स की तस्करी पर रोक लगाने आवश्यक कदम उठाएं। बता दें कि फर्नांडो इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोर्रिया के आलोचक थे, इसके लिए उन्हें 18 माह तक का समय जेल में गुजारना पड़ा था। इसके बाद वे पड़ोसी देश पेरू रवाना हो गए थे।
बता दें कि इक्वाडोर ने भूमिगत तेल के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था को काफी मजबूती प्रदान की थी, लेकिन ड्रग्स माफिया का ग्रहण इस देश पर लग गया। आज देश में ड्रग्स माफिया इतना हावी हो चुका है कि देश में जहां तहां गैंगवार और लूटपाट का आलम मचा हुआ है।