24 सितंबर को क्वॉड समिट: जो बाइडन करेंगे मेजबानी, PM मोदी भी होंगे शामिल

author-image
एडिट
New Update
24 सितंबर को क्वॉड समिट: जो बाइडन करेंगे मेजबानी, PM मोदी भी होंगे शामिल

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में होने वाले पहले क्वाड समिट (Quad summit) की मेजबानी करेंगे। व्हाइट हाउस की तरफ से ये जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति बाइडन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, जापान के पीएम योशिहिदे सुगा का स्वागत करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि क्वाड नेताओं की मेजबानी बाइडन हैरिस प्रशासन की इंडो-पैसिफिक में संलग्न होने की प्राथमिकता को दिखाता है। इस समिट में क्वाड के काम को नई गति देने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।

पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

व्हाइट हाउस ने कहा, क्वॉड नेताओं से बातचीत हमारे संबंधों को और मजबूत करेगी। इसमें कोरोना से निपटने, जलवायु संकट का सामना करने, उभरती टेक्नोलॉजी और साइबर स्पेस पर साझेदारी करने और एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों पर आपसी व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। वे क्वाड समिट में भी हिस्सा लेंगे।  

पहली बार क्वॉड के जरिए मिलेंगे चारो नेता

क्वॉड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चार देश शामिल हैं। यह एक रणनीतिक मंच है। इसका मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति बनाए रखना है। क्वॉड समिट के जरिए पहली बार ये चारों नेता मिलेंगे। इससे पहले मार्च में वर्चुअल तौर पर क्वॉड देशों की मीटिंग हुई थी। इसमें जो बाइडन, पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम शामिल हुए थे। 

द सूत्र the sootr joe biden karenge quad summit ki mejbaani