अमेरिका के फॉक्स न्यूज चैनल के एंकर का इस्तीफा, असर- एक दिन में कंपनी के शेयर 5% तक गिरे, 41 हजार करोड़ तक का नुकसान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
अमेरिका के फॉक्स न्यूज चैनल के एंकर का इस्तीफा, असर- एक दिन में कंपनी के शेयर 5% तक गिरे, 41 हजार करोड़ तक का नुकसान

NEW YORK. न्यूज एंकर टकर कार्लसन  (Tucker Carlson) ने नौकरी क्या छोड़ी, कंपनी को करोड़ों का नुकसान हो गया। टकर अमेरिका के फेमस न्यूज चैनलों में सुमार फॉक्स न्यूज (Fox News) से जुड़े थे। चैनल में टकर प्राइम टाइम शो होस्ट करते थे। जिसके बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है। टकर के इस्तीफे से फॉक्स न्यूज को डबल झटका लगा है। पहला, उसके प्राइम टाइम शो की टीआरपी घटने की आशंका बढ़ गई है। दूसरा- उसे एक ही झटके में करोड़ों का नुकसान हो गया है। जैसे ही टकर के न्यूज चैनल छोड़ने की यह खबर आम हुई उसकी पैरेंट कंपनी के शेयरों में गिरावट शुरू हो गई।



चैनल की पैरेंट कंपनी  के शेयरों में गिरावट का दौर



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंकर टकर कार्लसन के चैनल छोड़ने की पुष्टि 'फॉक्स न्यूज' ने कर दी है। चैनल ने बताया कि टकर और उसका रिश्ता खत्म हो गया है। जैसे ही यह खबर आम हुई कि टकर 'फॉक्स न्यूज' से अलग हो गए हैं, चैनल की पैरेंट कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर शुरू हो गया। एक ही दिन में कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। इस तरह, उसे 41 हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। यहां बता दें कि टकर को रिपब्लिकन समर्थक माना जाता है।



एंकर टकर पर लगा था ये आरोप 



टकर कार्लसन पिछले कुछ समय से विवादों में चल रहे थे। उन पर अपने शो में आए गेस्ट का अपमान करने का आरोप था। इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया था कि 'फॉक्स न्यूज' बैकफुट पर आ गया था। बाद में किसी तरह, दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास हुआ। हालांकि, उसी समय माना जाने लगा था कि 'फॉक्स न्यूज' और उसके स्टार एंकर टकर कार्लसन का साथ ज्यादा नहीं चलेगा। अब यह साफ हो गया है कि टकर ने 'फॉक्स न्यूज' छोड़ दिया है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टकर बेशक एक स्टार एंकर हैं, लेकिन उन्हें संभालना चैनल के लिए भी मुश्किल हो रहा था। हालांकि, उनका जाना चैनल की टीआरपी के लिए अच्छा नहीं होगा। साथ ही 'फॉक्स न्यूज' की पैरेंट कंपनी के शेयरों में और गिरावट आ सकती है।


news anchor tucker carlson news anchor tucker carlson resignation fox news channel us fox news channel anchor carlson resignation न्यूज एंकर टकर कार्लसन न्यूज एंकर टकर कार्लसन का इस्तीफा फॉक्स न्यूज चैनल यूएस फॉक्स न्यूज चैनल एंकर कार्लसन का इस्तीफा