रिश्वतखोर पुलिस की होगी छुट्टी! आ गया रोबोट पुलिस, कैमरा सेंसर और स्पीकर से होगा लैस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रिश्वतखोर पुलिस की होगी छुट्टी! आ गया रोबोट पुलिस, कैमरा सेंसर और स्पीकर से होगा लैस

New York. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई का इन दिनों काफी जोर है। दुनिया इंसानी कामकाज से हटकर ऑटोमेशन की तरफ रुख कर रहा है। अभी तक चैटजीपीटी की खासी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब पुलिस रोबोट चर्चा में आ गया है। मतलब पुलिस का कामकाज रोबोट संभाला करेंगे। ट्रैफिक से लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी रोबोट पुलिस पर होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में रिश्वतखोर और आलसी या यूं कहें कमजोर पुलिसकर्मियों की छुट्टी हो सकती है। हालांकि इसमें कुछ वक्त लग सकता है, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था एक अहम मुद्दा होता है। इसकी जानकारी द स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट में सामने आई है। 



सिंगापुर में ट्रायल रन चल रहा, न्यूयार्क से हो गई शुरुआत



2023 की शुरुआत में न्यूयार्क पुलिस डिपॉर्टमेंट यानी एनवाईपीडी ने ऐलान किया है कि उनकी तरफ से शहर में पेट्रोलिंग के लिए रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा, वही सिंगापुर ने ऐलान किया है कि वो चांगी एयरपोर्ट पर ऑटोनॉमस पुलिस का इस्तेमाल कर रहा है। द स्ट्रेट्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोबोट पुलिस कैमरे, सेंसर, सायरन से लैस होंगे। बता दें कि सिंगापुर पिछले पांच साल से इन रोबोट्स के साथ ट्रायल रन कर रहा है।



पुलिस रोबोट में कई खासियतें




  •  पुलिस रोबोट करीब पांच फुट लंबा होगा। 


  •  इसमें कई कैमरे लगे होंगे, जिससे 360 डिग्री व्यू मिलेगा। 

  •  ऐसे में पुलिस अधिकारी देख पाएंगे कि आखिर जमीन पर क्या हो रहा है। 

  • पुलिस रोबोट में बिल्ट-इन स्पीकर होगा। 

  •  साथ ही माइक्रोफोन की सुविधा होगी। 

  •  रोबोट से बातचीत भी की जा सकेगी। 



  • सिंगापुर के चांगी हवाईअड्डे पर दे रहे सेवा



    कई खूबियों से लेस रोबोट पुलिस पूरी तरह से वास्तविक पुलिस का कामकाज करेंगे। पुलिस रोबोट को सिंगापुर में पहली बार 2018 में पेश किया गया था। चांगी हवाईअड्डे पर सिंगापुर कुछ समय से रोबोटिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है।


    कैमरा सेंसर और स्पीकर से होगा लैस रिश्वतखोर पुलिस की होगी छुट्टी रोबोट पुलिस रिश्वतखोर पुलिस will be equipped with camera sensor and speaker bribery police will be discharged robot police Bribery police
    Advertisment