/sootr/media/post_banners/adae9f68742a4f4873e12f3ab573dcb9ef4ef8ebdd7853d2b8e92b7902a1a589.jpeg)
RUSSIA. रूस ने रविवार ( 25 जून) को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में हवाई हमला कर दिया। इसमें में दो बच्चों सहित 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 30 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मार्केट में खड़ी गाड़ियां भी तबाह हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की साथ ही जमीन पर बिखरा सामान भी समेटा। सीरिया ने इस हमले को नरसंहार के बराबर बताया है।
2 बच्चों समेत 13 की मौत
जानकारी के मुताबिक रूस ने उत्तर पश्चिमी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर हवाई हमला किया। हमला इदलिब प्रांत के जिस्र अल-शुघुर शहर के मार्केट में हुआ। वहीं हमले के दौरान घटनास्थल पर मौजूद साद फातो ने बताया कि जब ये हादसा हुआ, तब वह बाजार में थे। गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी अचानक हमला हो गया। चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था। बता दें, साद फातो पेशे से मजदूर हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
ये नरसंहार जैसा- सीरिया
इंग्लैंड के सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि सीरिया में ये हमला इस साल सीरिया में हुए सभी हमलों में से सबसे खतरनाक था। काफी डरावना मंजर था। बता दें, पिछले हफ्ते विद्रोहियों ने रूस में ड्रोन से हमला किया था, जिसका रूस ने अब जवाब दिया है।