दुनिया डेस्क. रूस और यूक्रेन के बीच जंग चल रही है। लेकिन इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने पर्सनल स्टॉफ के लगभग 1000 सदस्यों को बदल दिया है। डेली बीस्ट की रिपोर्ट में रूसी सरकार के एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि नौकरी से हटाए गए लोगों में बॉडीगार्ड्स, कुक, कपड़े धोने वाला और सचिव शामिल हैं। बताया गया कि रूसी राष्ट्रपति को डर था कि नहीं ये लोग उन्हें जहर देकर मार नहीं दें।
अमेरिका के साउथ कैरोलिना के सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूस के राष्ट्रपति की हत्या किए जाने की बात कही है। ग्राहम ने इस महीने की शुरुआत में पुतिन की तुलना एडोल्फ हिटलर से की थी। उन्होंने कहा था कि युद्ध को खत्म करने का एकमात्र तरीका ये है कि कोई इस व्यक्ति को निपटा दे।
जहर देने के लिए बदनाम है क्रेमलिन
लिंडसे ग्राहम ने डेली बीस्ट से बातचीत में कहा कि ऐसा किसी विदेशी सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘क्रेमलिन के भीतर से इसका प्रयास होगा। रूसी खुफिया विभाग संभवतः एकमात्र ऐसा संस्थान बचा है, जो लोगों की हत्या के लिए उन्हें जहर देता है।’ जहर दिए जाने की घटनाओं को पहले क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति कार्यालय) से जोड़कर देखा जाता था।