सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शुरू की नई एयरलाइंस कंपनी, दुनियाभर के 100 डेस्टिनेशन्स को करेगी कनेक्ट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शुरू की नई एयरलाइंस कंपनी, दुनियाभर के 100 डेस्टिनेशन्स को करेगी कनेक्ट

इंटरनेशनल डेस्क. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नई एयरलाइन्स कंपनी शुरू करने की घोषणा की है। इसका नाम रियाद एयर है। सऊदी अरब सरकार ने अपने बयान में कहा है कि 2030 तक रियाद एयर 3 महाद्वीपों के 100 शहरों को कनेक्ट करेगी।



पेट्रो इकोनॉमी के दायरे से बाहर निकलने की कवायद



सऊदी अरब सरकार क्राउन प्रिंस के विजन 2030 के तहत कई तरह के कदम उठा रही है। रियाद एयर को शुरू करने का फैसला इसी कड़ी का एक कदम है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का कहना है कि अब पेट्रो इकोनॉमी के दायरे से जल्द बाहर निकलना जरूरी है।



3 कॉन्टिनेंट को कनेक्ट करेगी रियाद एयर



प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने 2 साल पहले फैसला किया था कि देश को एक ऐसी एयरलाइन कंपनी की जरूरत है जो 3 महाद्वीपों को जोड़ सके। इसके बाद सऊदी सरकार ने रियाद एयर को लॉन्च करने का फैसला किया। इसके लिए 2030 का टारगेट सेट किया है। 3 महाद्वीपों के 100 शहरों को कनेक्ट किया जाएगा।



टूरिज्म पर भी फोकस जरूरी



सऊदी सरकार के मुताबिक एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ने की तैयारी भी विजन 2030 का हिस्सा है। सऊदी सरकार का कहना है कि ट्रांसपोर्टेशन और ट्रेड के अलावा टूरिज्म पर फोकस करना भी जरूरी है। रियाद एयर का इस्तेमाल गेटवे की तरह किया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



Face Book, Insta के बाद अब ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा लॉन्च करेगा नया ऐप, सबसे खास बात ये रहेगी



रियाद एयर वर्ल्ड क्लास एयरलाइन



रियाद एयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर टोनी डगलस होंगे। उन्हें एविएशन सेक्टर में 40 साल का अनुभव है। वे इस सेक्टर के सबसे काबिल CEO माने जाते हैं। रियाद एयर में नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स और स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। कंपनी का कहना है कि रियाद एयर वर्ल्ड क्लास एयरलाइन होगी। इससे एविएशन सेक्टर में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। हम सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर फोकस करेंगे। पैसेंजर्स को वर्ल्ड क्लास फैसेलिटीज मुहैया कराई जाएंगी। दुनिया में एविएशन सेक्टर की हर मॉडर्न टेक्नोलॉजी यहां इस्तेमाल होगी। इसके अलावा मेहमानवाजी भी आला दर्जे की होगी। नए एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे और ये काम बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।


मोहम्मद बिन सलमान रियाद एयर सऊदी अरब नई एयरलाइंस कंपनी Mohammed bin Salman Riyadh Air Saudi Arabia new airlines company