दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की गला घोंटकर हत्या, अपार्टमेंट में से शव बरामद

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिक की  गला घोंटकर हत्या, अपार्टमेंट में से शव बरामद

इंटरनेशनज डेस्क. दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले रूसी वैज्ञानिक की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने उनका शव मॉस्को स्थित अपार्टमेंट से बरामद किया गया है। एंड्री बोटिकोव ने स्पुतनिक वी वैक्सीन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस वैक्सीन को खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉन्च किया था। बोटिकोव की हत्या के मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है।



बोटिकोव थे 'ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड' अवार्ड से सम्मानित



रूसी समाचार एजेंसी 'तास' ने 'इंवेस्टिगेटिव कमेटी ऑफ द रूसी फेडरेशन' के हवाले से बताया कि 'गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड मैथमेटिक्स' में वरिष्ठ शोधकर्ता के रूप में काम करने वाले 47-वर्षीय बोटिकोव गुरुवाार ( 2 मार्च) को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। खबरों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2021 में कोविड टीके पर अपने काम के लिए बोटिकोव को 'ऑर्डर ऑफ मेरिट फॉर द फादरलैंड' पुरस्कार से सम्मानित किया था। 



ये भी पढ़ें...






युवक ने बेल्ट से बोटिकोव का गला दबाकर की हत्या



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोटिकोव उन 18 वैज्ञानिकों में से एक थे, जिन्होंने 2020 में 'स्पूतनिक वी' टीका विकसित किया था। मामले की जांच कर रही समिति ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि इसे हत्या का मामला मानकर जांच की जाएगी। रिपोर्ट बताती है कि जांचकर्ताओं के अनुसार, 29 वर्षीय युवक ने बहस के दौरान बेल्ट से बोटिकोव का गला घोंट दिया और भाग गया। जांच एजेंसी के अनुसार, उस संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। 



पहली कोविड वैक्सीन थी स्पुतनिक वी, भारत ने किया था खरीदी करार



स्पुतनिक वी वैक्सीन को दुनिया का पहला कोविड रोधी टीका माना जाता है। इसे 2020 में खुद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉन्च किया था। पुतिन ने दावा किया था कि उनकी छोटी बेटी ने पहले ही इस वैक्सीन की खुराक ली है। हालांकि, तब अमेरिका समेत कई देशों ने रूस के इस दावे पर संदेह जताया था। सबसे पहले लॉन्च होने के बावजूद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लंबे समय तक इस वैक्सीन को अपनी मंजूरी नहीं दी थी। भारत ने रूस से स्पुतनिक वी वैक्सीन खरीदने के लिए करार भी किया था।



 बोटिकोव को  हमलावर ने बेल्ट से पीटा भी था



दावा किया जा रहा है कि उनके घर में घुसे एक अनजान शख्स ने हमला किया। अब रूस की टॉप एजेंसी (इन्वेस्टिगेशन कमेटी ऑफ रशिया) इस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि इस हमलावर ने असहमति के कारण वैज्ञानिक को बेल्ट से पीटा था। आईसीआर के मॉस्को डिवीजन ने एक बयान में बताया कि एक आपराधिक जांच चल रही थी और हमलावर को कम से कम समय में गिरफ्तार कर लिया गया था।



आरोपी सेक्स सर्विस के कारण खा चुका है जेल की हवा



पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है। रूसी मीडिया के अनुसार, संदिग्ध का नाम अलेक्सी जेड है और वह पहले सेक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 साल सलाखों के पीछे बिता चुका है। बोटिकोव देश में एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे स्पुतनिक वी वैक्सीन पर अपने काम से पहले, बोटिकोव ने रशियन स्टेट कलेक्शन ऑफ वॉयरसेस डीआई इवानोव्स्की इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में एक सीनियर साइंटिस्ट के रूप में काम कर चुके थे। 


कोविड-19 वैक्सीन कोराना वैक्सीन वैज्ञानिक हत्या कोराना वैक्सीन बनाने वाले की हत्या रूसी वैज्ञानिक हत्या Korana vaccine scientist murdered Korana vaccine maker murdered Russian scientist murdered Kovid-19 vaccine