US में नाबालिग छात्रों का दैहिक शोषण करने पर 6 महिला शिक्षक अरेस्ट; छात्रों की उम्र 16 से कम, टीचर्स की उम्र 25 से ज्यादा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
US में नाबालिग छात्रों का दैहिक शोषण करने पर 6 महिला शिक्षक अरेस्ट; छात्रों की उम्र 16 से कम, टीचर्स की उम्र 25 से ज्यादा

इंटरनेशनल डेस्क. आमतौर पर पुरुष द्वारा महिलाओं और बच्चों के शोषण की खबरें आती रहती हैं। लेकिन अमेरिका के वॉशिगटन में इस बार इसके उलट महिलाओं द्वारा नाबालिग छात्रों के शोषण का मामला सामने आया है। अमेरिका की पुलिस ने इन 6 महिला शिक्षकों को अरेस्ट भी कर लिया है। इन पर छात्रों से जबरन संबंध बनाने के आरोप हैं। महिला टीचरों को गिरफ्तार करने से पहले कई दिनों तक मामले की जांच चली थी। 




— KING617 (@Midu_Life) April 15, 2023



2019 में भी ऐसा ही केस आया था सामने



एक तरफ जहां सभी विक्टिम स्टूडेंट्स की उम्र 16 साल या उससे कम है तो वहीं दूसरी ओर टीचर्स की उम्र 25 से 38 साल के बीच बताई गई है। 2019 में भी अमेरिका में ऐसा ही केस सामने आया था। उस वक्त तीन फीमेल टीचर्स को गिरफ्तार किया गया था।



ये खबर भी पढ़ें...






38 साल की टीचर ने 16 साल के छात्र से बनाए संबंध



गिरफ्तार की गईं टीचर्स और विक्टिम स्टूडेंट्स किसी एक स्कूल से नहीं हैं, बल्कि ये अलग-अलग एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स से ताल्लुक रखते हैं। गिरफ्तार की गई एक महिला टीचर का नाम एलन शेल है। उसकी उम्र 38 साल है। शेल पर 16 साल के एक स्टूडेंट से कई बार संबंध बनाने का आरोप हैं। फिलहाल, वो डेनविले के वुडलॉन एलीमेंट्री स्कूल में पोस्टेड हैं। इसके पहले वो लैंकस्टर के एलीमेंट्री स्कूल में थी। स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने ही शेल के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी।



पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी 



32 साल की हीदर हेरे पर भी नाबालिग छात्र से संबंध बनाने का आरोप है। वो अरकांसस के स्कूल में पोस्टेड है। एमिली हनूक की उम्र 26 साल है। खास बात यह है कि हनूक ने 15 साल के स्टूडेंट पर संबंध बनाने का दबाव डाला। पुलिस को एक मुखबिर के जरिए हनूक की जानकारी मिली थी। इस बारे में जांच शुरू की गई और आरोप सही पाए गए।



इन पर भी लगे आरोप



इसके अलावा एलेमा डेलेंसी को भी इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वो वेल्सटन पब्लिक स्कूल में टीचर है। उस पर आरोप है कि उसने नाबालिग से स्कूल बिल्डिंग में ही संबंध बनाए। बाद में उस पर चुप रहने का दबाव डाला। क्रिस्टन गेंट आयोवा के एक स्कूल में पोस्टेड है। उस पर कई नाबालिग लड़कों से संबंध बनाने का आरोप है।



नाबालिगों से रेप के आरोप लगे



पुलिस ने इन सभी टीचर्स पर नाबालिगों से रेप के आरोप लगाए हैं। इन्हीं मामलों में अब इन पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक- कुछ आरोपी टीचर्स सोशल मीडिया और खासतौर पर स्नैपचैट के जरिए विक्टिम्स से संपर्क में रहती थीं। सभी पर चार तरह के आरोप लगाए गए हैं।



स्कूलों से भी किए जाएंग जबाव तलब



सभी मामलों में विक्टिम्स नाबालिग हैं। लिहाजा, 6 टीचर्स के खिलाफ सुनवाई कोर्ट बंद कमरे में करेगा। बहुत मुमकिन है कि विक्टिम्स की काउंसलिंग के बाद ही उनके बयान दर्ज किए जाएं। इसके लिए जरूरी नहीं कि उन्हें कोर्ट आना पड़े। ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करा सकते हैं। इस बीच, जिन स्कूलों में ये घटनाएं हुई हैं, उनसे भी जवाब तलब किया गया है। स्कूलों से कहा गया है कि वो लिखित में अपने बयान वकीलों के जरिए कोर्ट के सामने पेश करें। अभी यह तय नहीं कि सुनवाई कब शुरू होगी। 


Physical abuse of minor students six female teachers arrested exploitation of minors America's police नाबालिग छात्रों का दैहिक शोषण छह महिला शिक्षक अरेस्ट नाबालिगों का शोषण अमेरिका की पुलिस