हाल ही में अंतरिक्ष में जाने वाला पहला सिविलियन क्रू धरती पर वापस आ गया है। ये पहला ऐसा स्पेस मिशन था, जिसमें आम लोग अंतरिक्ष भेजे गए थे। इस क्रू में चार लोगों को भेजा गया था। इसके बाद सभी तीन दिन की यात्रा कर सुबह फ्लोरिडा के पास अटलांटिक सागर में उतरे। चारों यात्री सुरक्षित हैं।
ड्रैगन कैप्सूल से अंतरिक्ष में पहुंचे
SpaceX के इस मिशन का नाम Inspiration 4 था। इस मिशन के दौरान 16 सितंबर को चारों यात्री ड्रैगन कैप्सूल में बैठकर अंतरिक्ष में गए थे। एस्ट्रोनॉट्स का यह क्रू फ्लोरिडा से स्पेस में गया था, जो आज 19 सितंबर को सुबह 7 बजे अटलांटिक सागर में लैंड हो गया।
आया करोड़ों में खर्च
इस यात्रा से स्पेस में टूरिज्म की शुरुआत हो चुकी है। टूरिज्म की इस पहली यात्रा का खर्च जेयर्ड आईजैकमैन ने उठाया है, जो ई-कॉमर्स कंपनी आईजैकमैन के सीईओ हैं। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि इसका आधिकारिक खर्च आया है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक आईजैकमैन ने एलन मस्क को 200 मिलियन डॉलर यानी 1473 करोड़ की रकम चुकाई है।