स्पेन में अब महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने की अनुमति, जिसने रोका उसपर 4.50 करोड़ फाइन, लंबे समय से कर रही थीं इसकी मांग 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
स्पेन में अब महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने की अनुमति, जिसने रोका उसपर 4.50 करोड़ फाइन, लंबे समय से कर रही थीं इसकी मांग 

Madrid. स्पेन में टॉपलेस होकर स्‍वीमिंग पूल में नहाने को लेकर महिलाओं ने इतना विरोध किया कि सरकार ने इसकी अनुमति दे दी। स्पेन में सरकार ने कैटेलोनिया क्षेत्र में स्विमिंग पूल में महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने की परमिशन दे दी है। अब महिलाएं स्विमिंग पूल में टॉपलेस होकर नहा सकेंगी। अगर इन महिलाओं को कोई रोकता है तो उनपर 4.50 करोड़ का फाइन लगेगा। बता दें, यहां कि महिलाएं काफी समय से इसकी मांग कर रही थीं। हालांकि अब उनकी ये मांग पूरी हो गई है। 



लंबे समय से कर रही थीं आंदोलन



दरअसल स्पेन के फेमिनिस्ट ग्रुप ‘मुग्रॉन्स लियूर्स’ (फ्री निपल्स) ने टॉपलेस नहाने को लेकर कई शिकायतें की थी। इस ग्रुप की प्रवक्ता मारियोना ट्राबल ने कहा था कि यह मामला महिला और पुरुष समानता का है। पुरुष सब कुछ कर सकता है पर महिला नहीं, ऐसा क्यों? हम नहीं जानते कि यह मामला कहां तक जाएगा। लेकिन सरकार के अब इसमें अनुमति देने पर वो बेहद खुश हैं। अब जो महिलाएं फुल बॉडी स्विम सूट पहनना चाहती हैं या बुर्के वाली बिकिनी पहनना चाहती हैं, उन्हें इसकी छूट मिलेगी। वह अपने हिसाब से कपड़े पहन सकेंगी।



ये खबर भी पढ़िए...






पब्लिक प्लेस में ब्रेस्टफीडिंग की भी अनुमति



वहीं स्पेन में सरकार ने पब्लिक प्लेस में ब्रेस्टफीडिंग की भी अनुमति दे दी है। अब महिलाएं बिना किसी बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करा सकेंगी। अगर किसी सरकारी अधिकारी ने महिलाओं को टॉपलेस होकर नहाने या पब्लिक प्लेस में ब्रेस्ट फीडिंग से रोका तो उस पर 4.50 करोड़ का फाइन लगाया जाएगा। 


New rule in Spain freedom of clothing in Spain women able to bath topless swimming pool fine for stopping स्पेन में नया नियम स्पेन में कपड़ों की आजादी स्विमिंग पूल में टॉपलेस नहा सकेंगी महिलाएं रोकने पर फाइन