मुरैना में छात्राओं को बाहर के लड़कों से बात करने से मना करते थे टीचर, बदमाश ने चिट्ठी लिखकर धमकी दी, पहले मार चुका हैं गोली

author-image
Puneet Pandey
एडिट
New Update
मुरैना में छात्राओं को बाहर के लड़कों से बात करने से मना करते थे टीचर, बदमाश ने चिट्ठी लिखकर धमकी दी, पहले मार चुका हैं गोली

MORENA. मुरैना में बदमाशों के हौसले किस तरह सातवें आसमान पर हैं उसका उदाहरण एक ताजा घटना है। यहां बदमाशों ने एक स्कूल टीचर को रजिस्टर्ड डाक से चिट्ठी भेज कर धमकी दी है। स्कूल के टीचर ने लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से मना किया था। यह बदमाशों को रास नहीं आया और उन्होंने धमकी की चिट्ठी भेज दी। जिस बदमाश ने चिट्ठी लिखी है उसने तीन महीने पहले एक टीचर को गोली मार कर घायल कर दिया था।



क्या लिखा है चिट्ठी में



बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा है कि टीचर अपने स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोके नहीं। इस बात की शिकायत यदि कोई दूसरी लड़की करती है तो उसे डांटें। ऐसा नहीं करने से पर टीचर का नुकसान हो सकता है।



गिरफ्तार नहीं हुआ बदमाश



तीन महीने पहले मुकेश रजक नाम के एक बदमाश ने हरिचंद (स्कूल टीचर) को गोली मारकर घायल कर दिया था। यह मामला मुरैना के शासकीय स्कूल नंबर 4 का है। तब भी यह बात सामने आई थी कि टीचर हरिचंद ने स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोका था। गोली मारने की घटना के बाद बदमाश फरार हो गया था। अब तीन महीने बाद उसका पत्र सामने आया है जिसमें वो फिर से टीचर को धमकी दे रहा है।



मुकेश रजक ने पत्र में लिखा है कि स्कूल के टीचर हेमलता, माया और गोविंद स्कूल की लड़कियों को बाहर के लड़कों से बात करने से रोकते हैं। उनके ऐसा करने पर उनके साथ कुछ गलत हो सकता है। चिट्ठी मिलने के बाद स्कूल स्टाफ ने मुरैना के एसपी को मामले की जानकारी दी और सुरक्षा की मांग की है।


धमकी भरा पत्र Morena threat letter मुरैना