PAK में धमाका: आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, हमले में तीन की मौत, 20 लोग घायल

author-image
एडिट
New Update
PAK में धमाका: आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, हमले में तीन की मौत, 20 लोग घायल

बलूचिस्तान. रविवार को पाकिस्तान में एक फिदायीन धमाका हुआ। इस धमाके में तीन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। जबकि धमाके में करीब 20 लोग घायल हो गए। यह बम धमाका आज सुबह (5 सितंबर) बलूचिस्तान (Balochistan) के क्वेटा (Quetta) में हुआ। बलूचिस्तान काउंडर-टेररिजम डिपार्टमेंट (CTD) ने इस हमले की पुष्टि की और बताया कि इसमें सोहाना खान एफसी चेकपोस्ट को निशाने पर लिया गया था। हमले की जांच शुरू हो चुकी है।

TTP ने हमले की ली जिम्मेदारी

पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने चेकपोस्ट पर कानून प्रवर्तन एजेंसी के वाहन में अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ। खबरों के मुताबिक आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। 

पिछले महीने भी हुआ हमला

इससे पहले पिछले महीने भी बलूचिस्तान के जारघून रोड के यूनिवर्सिटी चॉक पर पुलिस की एक वैन को निशाना बनाते हुए उसपर हमला किया गया था। जिसमें 15 पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और बाकी घायल हुए थे।

हमला The Sootr फिदायीन हमला Blast in pakistan pak terror pakistan terror attack pakistani terririst पाकिस्तान में धमाका पाकिस्तान में हमला balouchistan baloch pakistan and india