International Desk. सीरिया की कैपिटल दमिश्क के करीब एक धर्मस्थल के पास बम ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट के चलते 6 लोगों की मौत हो गई वहीं 20 लोग घायल हो गए। दूसरी ओर ब्लास्ट के चलते कई कारें भी जलकर खाक हो गईं साथ ही एक इमारत को काफी क्षति पहुंची है।
वाहन में रखा था बम
बताया जा रहा है कि आतंकियों ने दमिश्क के दक्षिणी इलाके में एक वाहन में बम रखकर उसे जैनब धार्मिक स्थल के बाहर रख दिया था। जब विस्फोट हुआ उस वक्त धर्मस्थल के पास काफी लोग जमा थे। विस्फोट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और खून से लथपथ लोग इधर-उधर घिसटते नजर आए। कई कारें भी विस्फोट की चपेट में आई वहीं क्षतिग्रस्त इमारत की आग को काफी देर बाद काबू में किया गया।
धार्मिक स्थलों को बना रहे निशाना
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक 27 जुलाई की शाम यह धमाका हुआ। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया है। हालांकि अभी तक इस हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इसी सप्ताह यह धार्मिक स्थल पर दूसरा विस्फोट किया गया है। इससे पहले मंगलवार को एक दरगाह पर हुए विस्फोट में 2 लोग घायल हुए थे। उक्त विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली थी।
हजरत इमाम हुसैन की बेटी के मकबरे के पास की घटना
बता दें कि मुहर्रम के पहले शिया समुदाय की आस्था के केंद्र जैनब धर्मस्थल को इस आतंकी वारदात के जरिए निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट मोहम्मद पैंगबर के नवासे हजरत इमाम अली की बेटी जैनब के मकबरे से 600 मीटर दूर किया गया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि विस्फोट ईरानी मिलिशिया के ठिकानों के करीब हुआ, जो सीरिया के जारी संघर्ष में रूस के साथ सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद का साथ दे रहे हैं।