एक्सीडेंट के शिकार बच्चे का सिर, रीढ़ की हड्डी से हो गया था अलग, इजराइली डॉक्टर्स ने जोड़ा, रिकवरी को बताया चमत्कार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
एक्सीडेंट के शिकार बच्चे का सिर, रीढ़ की हड्डी से हो गया था अलग, इजराइली डॉक्टर्स ने जोड़ा, रिकवरी को बताया चमत्कार

International Desk. इजराइल में एक बच्चा साइकिल चलाते वक्त कार से टकरा गया था, टक्कर इतनी जोरदार थी कि सुलेमान हसन नाम के बच्चे का सिर, रीढ़ की हड्डी से अलग हो गया, हालांकि सिर चमड़ी और कुछ मांसपेशियों की वजह से शरीर से जुड़ा ही था, लेकिन अंदरूनी तौर पर उसका संपर्क रीढ़ की हड्डी से टूट चुका था। इस जटिल परिस्थिति को चिकित्सकीय विज्ञान में इंटर्नल डिकैपिटेशन कहते हैं। लेकिन इजराइल के डॉक्टरों ने हार नहीं मानी, बच्चे का सिर वापस रीढ़ की हड्डी से जोड़ दिया गया है। बच्चे ने रिकवरी भी की है, लेकिन अब डॉक्टर्स इसे चमत्कार की संज्ञा दे रहे हैं क्योंकि ऐसे मामलों में 70 फीसदी लोगों की तत्काल मौत हो जाती है। 




क्या है इंटरनल डिकैपिटेशन?




इंटरनल डिकैपिटेशन में सिर, रीढ़ की हड्डी के जिस ऊपरी भाग से जुड़ा होता है, हादसे की वजह से वह उससे अलग हो जाता है लेकिन बाहरी रूप से चमड़ी से जुड़ा रहता है।  यानि जोरदार झटके के चलते सिर को स्पाइनल कॉर्ड से जोड़ने वाली मांसपेशियां फट जाती हैं। 



दुर्लभ होते हैं इस प्रकार के मामले




डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रकार की चोट बेहद दुर्लभ होती हैं। रीढ़ की हड्डी में ऐसी चोट के केस बहुत कम सामने आते हैं। इन मामलों की ज्यादा जानकारी भी नहीं है क्योंकि इससे पीड़ित 70 फीसदी लोग मौके पर या अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ देते हैं। 



17 साल में सामने आए सिर्फ 16 मामले




बता दें कि फिलाडेल्फिया के एक बच्चों के अस्पताल में हुए शोध के मुताबिक साल 1983 से 2003 के बीच केवल 16 ऐसे मामले सामने आए थे। टाइम्स ऑफ इजराइल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा जून माह में दुर्घटना का शिकार हुआ था। उसके इलाज में लगे डॉक्टर्स ने कई दिनों तक इस घटना को सार्वजनिक ही नहीं किया। हालांकि उसके रिकवर होने के बाद डॉक्टर्स ने यह जानकारी दी। मेडिकल साइंस इस बच्चे की रिकवरी को चमत्कार मान रहा है। बता दें कि डॉक्टर्स ने कई घंटों तक बच्चे की सर्जरी की थी, जिसमें उन्होंने रॉड के जरिए सिर को रीढ़ की हड्डी से जोड़ा और कई दिन तक उसको ऑब्जरवेशन पर रखा था। फिलहाल सुलेमान नाम का यह बच्चा अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुका है। 


Head attached to spinal cord amazing of Israeli doctors internal decapitation recovery told miracle रीढ़ की हड्डी से जोड़ा सिर इजराइली डॉक्टर्स का कमाल इंटरनल डिकैपिटेशन रिकवरी को बताया चमत्कार