आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में रात 8 बजे से छा जाएगा अंधेरा, खर्चे बचाने में जुटे PM शहबाज,ऑफिस, मॉल और दुकानों को दिया आदेश

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में रात 8 बजे से छा जाएगा अंधेरा, खर्चे बचाने में जुटे PM शहबाज,ऑफिस, मॉल और दुकानों को दिया आदेश

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान की माली हालत दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है। खाने के लाले पड़े हैं। बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुकी है। अब बिजली संकट से पाकिस्तानी लोगों की नींद उड़ने वाली है। अब रात 8 बजते ही पूरे देश में अंधेरा छाने वाला है। मार्केट, मॉल सबकुछ अंधेरे में डूब जाएंगे। बिजली संकट को देखते हुए पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने बड़ा कदम उठाते हुए रात 8 बजे तक सभी बाजारों, मॉल, कमर्शियल सेंटर, ऑफिस लाइट बंद करने का आदेश दिया है।



सरकार के फैसले से व्यापारी नाराज



सरकार के इस फैसले से व्यापारी खासा नाराज हैं। रात 8 बजे से 11 बजे तक का समय उनका पीक टाइम होता है। सरकार के इस फैसले से व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा। ऐसे में विरोध के स्वर उठ सकते हैं।



सऊदी अरब के फैसले से घबराया पाकिस्तान



पाकिस्तान के एक अखबार के मुताबिक ईंधन के आयात पर होने वाले खर्च कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस संकट को देखते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने 2 बैठकें की थीं। सरकार बिजली बचाने के लिए एलईडी लाइट्स को भी बढ़ावा देगी, जिससे बिजली की ज्यादा बचत हो सके। दरअसल, विदेशी मुद्रा भंडार बहुत कम बचा है। ऊर्जा के लिए भी पाकिस्तान तेल पर निर्भर रहता है। हाल ही में सऊदी अरब ने तेल उत्पादन में 1 मिलियन डॉलर की कटौती की है। इससे तेल की कीमतें 60 डॉलर प्रति बैरल के पार जा सकती हैं। इसलिए पाकिस्तान बिजली बचाने पर जोर दे रहा है।



ये खबर भी पढ़िए..



कनाडा में इंदिरा गांधी की हत्या वाली झांकी पर जयशंकर की दो टूक, कहा- ''ये ना हमारे रिश्तों के लिए ठीक है और ना उनके लिए''



पाक पहले भी कर चुका है बिजली कटौती, लेकिन सफल नहीं हुआ



1 साल पहले अप्रैल के महीने में पाकिस्तान ने घरों और कारखानों को दी जाने वाली बिजली सप्लाई में कटौती की थी। आलम ये था कि पाकिस्तान में इस वक्त विदेशों से कोयला या नेचुरल गैस खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। जिसके चलते उसके कई पावर प्लांट में बिजली उत्पादन नहीं हो पाया था।


Economic crisis on Pakistan Pakistan will save electricity blackout after 8 pm in Pakistan PM Shahbaz पाकिस्तान पर आर्थिक संकट बिजली बचाएगा पाकिस्तान पाकिस्तान में 8 बजे के बाद ब्लैकआउट पीएम शहबाज