टाइम मैग्जीन ने दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची (TIME Influential List) जारी कर दी है। 2021 के प्रभावशाली लोगों में प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द्र मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerji) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला का नाम शामिल है।
तालिबान के मुल्ला बरादर का नाम भी शामिल
बुधवार, 15 सितंबर को जारी की गई सूची में वैश्विक स्तर के नेताओं जैसे- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी और मेगन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं। टाइम इंफ्लुएंशियल लिस्ट में तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर का नाम भी शामिल है।
पिछले साल भी था PM मोदी का नाम शामिल
पिछले साल भी टाइम ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में PM मोदी को जगह दी थी। उस लिस्ट में शामिल भारतीय लोगों में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एचआईवी पर रिसर्च करने वाले रविंदर गुप्ता और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस का भी नाम शामिल था।