इंटरनेशनल डेस्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प न्यूयॉर्क पहुंचे। पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफेयर और फिर उसे पैसे देकर चुप कराने के मामले में वे कोर्ट में पेश होंगे। ट्रंप पर 30 मार्च को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को सीक्रेट तौर पर पैसे देने के मामले में आरोप तय किए गए थे। ट्रंप आपराधिक मामले में मुकदमे का सामना करने वाले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं। अदालत में ट्रंप की पेशी को लेकर उनके समर्थकों का जमावड़ा न्यूयॉर्क में देखा जा सकता है। ट्रंप टावर से लेकर मैनहट्टन कोर्ट तक 35,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
ट्रम्प ने कोर्ट को लिखा का लेटर
इससे पहले ट्रम्प के वकीलों ने उनके सरेंडर के दौरान कोर्ट में वीडियो या फोटोग्राफी पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। कोर्ट को लिखे एक लेटर में उन्होंने कहा था- ट्रम्प पर क्रिमिनल केस को लेकर देश में पहले ही सर्कसनुमा माहौल बना हुआ है। ऐसे में सरेंडर की मीडिया कवरेज इसे और खराब करेगी। इससे कोर्टरूम की गरिमा कम होगी।
ये खबर भी पढ़ें...
ट्रम्प के सपोर्ट में बैनर और पोस्टर नजर आए
मार-ए-लागो से ट्रम्प टावर पहुंचने के दौरान रास्ते में ट्रम्प के समर्थक मौजूद रहे। कई जगहों पर उनके सपोर्ट में बैनर और पोस्टर भी नजर आए। न्यूयॉर्क पहुंचकर ट्रम्प ने हाथ हिलाकर अपने समर्थकों को संबोधित किया। ट्रम्प इसके बाद का पूरा समय अपने वकीलों के साथ केस को लेकर मीटिंग करते हुए बिताएंगे।
किस केस में फंसे हैं ट्रम्प?
डोनाल्ड ट्रम्प जिस मामले में फंसे हैं, वह साल 2016 में उनके राष्ट्रपति बनने से ठीक पहले का है। आरोप है कि ट्रम्प ने एडल्ट स्टार को अपना मुंह बंद रखने और अपने साथ अफेयर होने की बात सार्वजनिक न करने के एवज में 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी का आरोप है कि ट्रम्प ने नेवादा में एक सेलेब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उन्हें अपने होटल रूम में बुलाया था और उन्हें टीवी स्टार बनाने का वादा किया था।