अमेरिका के मिलिट्री बेस पर UFO दिखने का दावा, तस्वीरें और वीडियो भी हुईं जारी, UFO विशेषज्ञों ने किया है दावा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अमेरिका के मिलिट्री बेस पर UFO दिखने का दावा, तस्वीरें और वीडियो भी हुईं जारी, UFO विशेषज्ञों ने किया है दावा

Intrenational Desk. अमेरिका के दो यूएफओ विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मिलिट्री बेस के ऊपर कुछ यूएफओ देखे गए हैं। उन्होंने इसकी तस्वीरें और वीडियो भी जारी किया है। जेरेमी कॉर्बेल और जियॉर्ज नैप नाम के इन विशेषज्ञों ने एक पोडकास्ट में कुछ तस्वीरों और वीडियो का विश्लेषण किया और फिर यह दावा किया है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो इन विशेषज्ञों का कहना है कि वीडियो और तस्वीरों को अप्रैल 2021 में कैलिफोर्निया के ट्वेंटिनाइन पाल्मस शहर में रिकॉर्ड किया गया था। 



दरअसल वैपनाइज्ड नाम के पॉडकास्ट को जेरेमी कॉर्बेल ने होस्ट किया है। विशेषज्ञ जियॉर्ज का कहना है कि दो साल पहले, यह हुआ था और कोई परिणाम नहीं निकला। वहीं होस्ट जेरेमी ने बताया कि उस वक्त उसे दो मिलिट्री बसे से सूचना मिली थी, लेकिन ये कहा गया कि कुछ हुआ है और आपको उसे देखना चाहिए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मंगल ग्रह के ऑर्बिट से भेजा गया संदेश पृथ्वी पर रिसीव करने में मिली सफलता, यूपरोपियन स्पेस एजेंसी के ऑर्बिटर ने भेजा संदेश



  • 50 से ज्यादा लोग बने थे गवाह




    इस वीडियो में एक त्रिकोण के आकार की रोशनी दिखाई दे रही है। वीडियो मरीन कॉर्प्स एयर ग्राउंड कॉम्बेट सेंटर का बताया गया है। बता दें कि साल 1997 में भी एरिजोना में ऐसा नजारा देखने को मिला था। जेरेमी का दावा है कि करीब 10 मिनट तक यह घटना हुई जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने देखा था। 



    जेरेमी ने बताया कि आसमान पर दिख रही चीज स्पष्ट रूप से आधे फुटबॉल मैदान या 3 बेडरूम वाले दो मंजिला घर के आकार की थी। यूएफओ विशेषज्ञ स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर डॉ गैरी नोलान ने दावा किया था कि यह बात 100 परसेंट मानते हैं कि दूसरी दुनिया के लोग न केवल धरती पर आए हैं, बल्कि वे यहां लंबे समय से आ रहे हैं। हो सकता है कि वे आज भी इस ग्रह पर मौजूद हों। 


    UFO sighting claims pictures and videos also released America's military base UFO दिखने का दावा तस्वीरें और वीडियो भी हुईं जारी अमेरिका के मिलिट्री बेस