यूक्रेन ने ड्रोन से किया रूस पर हमला,मॉस्को की दो गैर-आवासीय इमारतों पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
 यूक्रेन ने ड्रोन से किया रूस पर हमला,मॉस्को  की दो गैर-आवासीय इमारतों पर साधा निशाना

इंटरनेशनल डेस्क. रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी हालात ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने दावा किया कि रविवार (23 जुलाई) रात को यूक्रेन ने रूस (मॉस्को) पर ड्रोन से हमला कर दिया। इस दौरान दो गैर-आवासीय इमारतों पर निशाना साधा गया। सोमवार सुबह 4 बजे इस हमले की सूचना सामने आई। हालांकि, हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है। रूसी एजेंसी TASS के मुताबिक एक ड्रोन रूस के रक्षा मंत्रालय के करीब कोम्सोमोल्स्की प्रॉस्पेक्ट में गिरा, वहीं दूसरा ड्रोन मुख्य रिंग रोड के पास लिकचेवा स्ट्रीट पर एक बिजनेस सेंटर पर जा कर गिरा।



घटना का वीडियो हुआ वायरल



यहां बता दें कि यह ड्रोन हमला ओडेसा के काला सागर बंदरगाह पर किया गया। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें धमाका होते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान रूस के रक्षा मंत्रालाय ने कहा कि ‘मॉस्को शहर के क्षेत्र में दो ड्रोनों का उपयोग करके आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम देने की कीव शासन की कोशिश को रोक दिया गया। दोनों यूक्रेनी ड्रोन क्रैश हो गए। कोई हताहत नहीं हुआ.’ साथ ही रूस सरकार ने इस हमले को एक आतंकवादी हमला कहा है।



यूक्रेन पहले भी कर चुका है ड्रोन हमला



इसी साल मई में भी रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया था। रूस का कहना था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मारने की कोशिश की थी। जिसमें रूस ने कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी। इस दौरान रूस ने कहा था कि राष्ट्रपति पुतिन के आवास पर निशाना साधा गया था। हालांकि, राष्ट्रपति पुतिन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध को एक सालक से ज्यादा हो गया है। पिछले साल 24 फरवरी 2022 को इस युध्द की शुरुआत हुई थी।


Ukraine attacks Russia Ukraine attack in Moscow Two non residential buildings targeted Ukraine attacks Russia with drone यूक्रेन का रूस पर हमला रूस पर ड्रोन से हमला मास्को की दो इमारतों पर निशाना मेयर सर्गेई सोबयानिन