UN ने पाक आतंकी हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया, पिछले साल चीन ने अड़ंगा लगाया था

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
UN ने पाक आतंकी हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया, पिछले साल चीन ने अड़ंगा लगाया था

NEW YORK. संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन ने पाकिस्तान के अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी (ग्लोबल टेररिस्ट) घोषित किया है। मक्की मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया है। भारत पिछले साल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए यूएन में प्रस्ताव लाया था, लेकिन चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था। जून 2022 में भारत ने इस मुद्दे पर चीन को फटकार भी लगाई थी।



भारत और अमेरिका में मक्की पर पहले से बैन



यूएन ने अपने बयान में कहा- 16 जनवरी 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल, अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अब्दुल रहमान मक्की को प्रतिबंधित लिस्ट में डाल दिया है। मक्की अब फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकता, वह हथियार खरीद नहीं कर सकता और अधिकार क्षेत्र से बाहर यात्रा भी नहीं कर सकता। भारत और अमेरिका ने मक्की को अपने कानूनों के तहत पहले ही आतंकियों की लिस्ट में डाल रखा है।



मक्की पर भारत के खिलाफ हमलों की साजिश का आरोप



अब्दुल रहमान मक्की टेरर फंड जुटाने, युवाओं को हमले के लिए उकसाने, जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रचता रहा है। मक्की, लश्कर-ए-तैयबा चीफ और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का रिश्तेदार है। लश्कर के कई ऑपरेशंस में मक्की का हाथ रहा है। वह लश्कर के ऑपरेशंस के लिए फंड भी जुटाता रहा है। मक्की लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है। वह लश्कर की राजनीतिक पार्टी जमात-उद-दावा का चीफ भी है। 



भारत में आतंकी हमलों की धमकी देता रहा है मक्की



मक्की भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए कुख्यात है। 2010 में भारत विरोधी बयान को लेकर वह सुर्खियों में भी रह चुका है। उसने पुणे की जर्मन बेकरी में धमाके के पहले मुजफ्फराबाद में भाषण दिया था और पुणे समेत भारत के तीन शहरों में आतंकी हमले की धमकी दी थी। भारत की मांग पर अमेरिका ने मक्की को आतंकी घोषित किया था।



अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, 2020 में पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म कोर्ट ने मक्की को टेरर फाइनेंसिंग के केस में दोषी पाया था। चीन पिछले कुछ से सालों से पाकिस्तानी आतंकियों को बैन करने में मुश्किलें खड़ी करता रहा है। चीन, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मौलाना मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्तावों पर बार-बार अड़ंगा लगाता रहा है। 


कौन है अब्दुल रहमान मक्की मक्की यूएन ग्लोबल टेररिस्ट पाक आतंकी अब्दुल रहमान मक्की Mumbai Attack mastermind Hafiz Saeed यूएन न्यूज UN Declares Global Terrorist Makki PAK Terrorist Abdul Rehman Makki UN News मुंबई अटैक मास्टरमाइंड हाफिज सईद
Advertisment