NEW YORK. अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 4 अप्रैल को कोर्ट के सामने सरेंडर कर सकते हैं। वे 3 अप्रैल की देर रात ही न्यूयॉर्क पहुंच गए थे। मैनहटन पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था कर दी है। पुलिस ने 35,000 अफसरों को हर वक्त तैयार रहने के आदेश दिए हैं। वहीं, रिपब्लिकन (ट्रम्प समर्थक) और डेमोक्रेट्स रैली निकालने वाले हैं।
कई नागरिक मामलों में ट्रम्प का प्रतिनिधित्व करने वाली अलीना हब्बा ने न्यूयॉर्क में उनसे मिलने के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो वे वैसे ही हैं, जैसे वह सामान्य रूप से होते हैं। वे कोर्ट के सामने जाने और वह करने के लिए तैयार हैं जो उन्हें करने की जरूरत है। फॉक्स न्यूज के साथ इंटरव्यू में ट्रम्प के लिए गेम प्लान के बारे में बात करते हुए हब्बा ने कहा, यह सब मैप किया गया है। यह सब सहज होना चाहिए। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई समस्या ना हो।
मौके की नजाकत को देखते हुए खास सिक्योरिटी
न्यूयॉर्क पुलिस ने ट्रम्प टॉवर के चारों ओर से घेर लिया है और मैनहटन कोर्ट के पास सड़कों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया है। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक पॉर्न स्टार को पेमेंट की जांच से उपजे आरोपों का सामना कर रहे ट्रम्प किसी मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं। ट्रम्प ने कोर्ट में अपने बचाव के लिए प्रमुख पूर्व फेडरल प्रॉसीक्यूटर टॉड ब्लैंच को अपॉइंट किया है।
ट्रम्प न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं, लेकिन यहां से ज्यादा वोट नहीं मिले थे
ट्रम्प के सलाहकार के मुताबिक, कोर्ट जाते वक्त वे समर्थकों को संबोधित करेंगे या नहीं, अभी इस बारे में कोई योजना नहीं है। ट्रम्प न्यूयॉर्क के रहने वाले हैं, लेकिन अपने होमटाउन में उन्हें ज्यादा वोट नहीं मिले हैं। उन्हें 2020 में यहां से सिर्फ 23%, जबकि 2016 में सिर्फ 18% वोट ही मिल सके थे। ग्रैंड ज्यूरी ने 30 मार्च को ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के चलते केस चलाने के लिए वोट किया था। ट्रम्प पर कौन से अपराध हैं और कितने आपराधिक मामले हैं, यह अभी पता नहीं है। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति पर 30 से ज्यादा मामलों में आरोप लगाए गए हैं।
ये है मामला
दरअसल 2016 में एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने मीडिया से कॉन्टैक्ट किया। उन्होंने खुलासा किया कि 2006 में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ उनका अफेयर था। हालांकि, ट्रम्प इन दावों का खंडन कर चुके हैं। डेनियल ने एक किताब में ट्रम्प से अपने संबंधों के बारे में खुलकर लिखा है। ट्रम्प की टीम ने इस मामले में डेनियल को चुप कराने के लिए संपर्क किया। बाद में उनके वकील माइकल कोहेन ने चुप रहने के लिए डेनियल को 1 लाख 30,000 डॉलर का पेमेंट किया। गौर करने वाली बात ये है कि डेनियल को चुप रहने के लिए दी गई रकम गिरफ्तारी की वजह नहीं है। अमेरिका में यह इलीगल नहीं है। इसे कानूनी शुल्क के रूप में माना जाता है, लेकिन जिसके लिए पैसे का लेन-देन हुआ, वो अवैध है।
ट्रम्प के वकील ने पहले नकारा था, फिर रकम देने की बात कबूली थी
2018 में वॉल स्ट्रीट जर्नल में स्टॉर्नी को ट्रम्प के वकील कोहेन की तरफ से पेमेंट की बात सामने आई। पहले तो कोहेन ने इस रिपोर्ट को नकारा, लेकिन फरवरी 2018 में उन्होंने कबूल किया कि स्टॉर्मी को अपने फंड से पैसे दिए थे। इस समय तक ट्रम्प या उनका कैंपेन इसमें किसी भी तरह से शामिल नहीं था। अगस्त 2018 में कोहेन ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि चुनाव से कुछ दिनों पहले ट्रम्प ने ही उसे डेनियल्स की चुप्पी के बदले 1 करोड़ रुपए पेमेंट करने को कहा था। इसके बाद ही मैनहटन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने स्टॉर्मी केस में जांच शुरू की।
स्टॉर्मी ऐसे लाईं तूफान
2011 में डेनियल्स ने ‘इन टच’ मैग्जीन को इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि करीब 12 लाख रुपए के बदले उसकी मुलाकात ट्रम्प से कराई गई। बाद में मैगजीन के दो एम्प्लॉइज ने CBS न्यूज को बताया कि ये इंटरव्यू कभी बाहर नहीं आ सका। अब पिक्चर में आते ट्रम्प के अटॉर्नी (वकील) माइकल कोहेन आते हैं। उन्होंने ही ये इंटरव्यू बाहर नहीं आने दिया। एम्प्लॉइज ने बताया कि जब मैगजीन ने ट्रम्प से उनके स्टेटमेंट के लिए कॉन्टैक्ट किया तो उनके अटॉर्नी कोहेन ने केस करने की धमकी दी। डेनियल्स ने इसके कुछ दिनों बाद बताया कि लास वेगस में उससे एक आदमी ने कॉन्टैक्ट किया और ट्रम्प को अकेला छोड़ देने और इंटरव्यू को भूल जाने के लिए कहा था।