परमाणु हमले की धमकी तक आ पहुंचा रूस- यूक्रेन का युद्ध, बेलारूसी राष्ट्रपति ने कहा- परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकेंगे

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
परमाणु हमले की धमकी तक आ पहुंचा रूस- यूक्रेन का युद्ध, बेलारूसी राष्ट्रपति ने कहा- परमाणु हथियारों के इस्तेमाल  से नहीं हिचकेंगे

INTERNATIONAL DESK. रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध अभी तक किसी परिणाम पर नहीं पहुंचा है। अब दोनों देशों का युद्ध परमाणु हथियारों की धमकी तक आ पहुंचा है। बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको ने मंगलवार (13 जून) को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है तो वह देश में तैनात किए जाने वाले रूसी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने का आदेश देने से हिचकिचाएंगे नहीं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस साल की शुरुआत में बेलारूस में कम दूरी की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियार तैनात करने की घोषणा की थी। रूस के इस कदम को यूक्रेन को मदद मुहैया करा रहे पश्चिम को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।



अगर हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं



लुकाशेंको ने कहा, 'भगवान न करे कि मुझे इन हथियारों का इस्तेमाल करने का फैसला करना पड़े, लेकिन अगर हमला होता है तो हम हिचकिचाएंगे नहीं।' इधर, रूस ने एलेक्जेंडर लुकाशेंको के बयान पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने ही पुतिन से बेलारूस में रूसी परमाणु हथियार तैनात करने को कहा था। परमाणु हथियार तैनात करने पीछे उन्होंने तर्क दिया कि यह कदम किसी संभावित हमले को रोकने के लिए आवश्यक है। लुकाशेंको ने कहा, मेरा मानना है कि कोई भी ऐसे देश से लड़ना नहीं चाहेगा, जिसके पास ये हथियार होंगे। 



हथियारों की सुविधाओं के लिए अगले महीने तक होगा निर्माण कार्य



पुतिन ने लुकाशेंको के साथ शुक्रवार की बैठक के दौरान कहा था कि परमाणु हथियारों के लिए सुविधाओं के निर्माण का काम 7-8 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके तुरंत बाद उन्हें बेलारूसी क्षेत्र में ले जाया जाएगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया जब यूक्रेन ने कई क्षेत्रों में हमले तेज कर दिए हैं। 



रूस कर रहा बेलारूस की सीमा का इस्तेमाल 



आपकों बता दे कि बेलारूस सरकार को पुतिन का कट्टर समर्थक माना जाता है। अहम बात यह है कि बेलारूस की सीमा यूक्रेन और रूस दोनों से लगती है। रूस और लुकाशेंको के बीच हुई सहमति के तहत रूस, बेलारूस की जमीन का इस्तेमाल लॉन्चपैड के रूप में करेगा। रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में अपने सैनिकों को भेजने के लिए बेलारूस के क्षेत्र का इस्तेमाल किया था। साथ ही रूस ने हथियारों और जवानों की तैनाती के लिए सहयोगी देश की जमीन का इस्तेमाल किया था। पुतिन ने सोची के ब्लैक सी रिसॉर्ट में अपने आवास पर लुकाशेन्को की मेहमाननबाजी की थी। उन्होंने टेलीविजन संदेश में कहा, 'सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है।' पुतिन ने कहा कि 7-8 जुलाई को संबंधित केंद्रों की तैयारियां पूरी हो जाएंगी। हम आपके क्षेत्र में उन हथियारों की तैनाती से जुड़ी गतिविधियां तत्काल शुरू कर देंगे।



यूक्रेन में हुए हमले में 10 की मौत, 28 घायल



रूस के द्वारा यूक्रेन में किए गए मिसाइल हमले में 10 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के क्रीवी री के महापौर ने कहा है कि रात में रूसी मिसाइलों से शहर के आवासीय क्षेत्रों पर किए गए हमले में 10 लोग मारे गए। महापौर ओलेकासंद्र विकुल ने बताया कि इस हमले में 28 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने टेलीग्राम पर मंगलवार दोपहर में की गई एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक दर्जन घायलों को शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।


Russia-Ukraine war threat of nuclear attack in war Belarus President threatens Belarus President Alexander Lukashenko रूस और यूक्रेन का युद्ध युद्ध में परमाणु हमले की धमकी बेलारूस के राष्ट्रपति ने दी धमकी बेलारूस राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको