एलन मस्क को है भारतवंशी श्रीराम कृष्णन की जरूरत, जानें कौन है श्रीराम जिनकी हर सलाह मान रहे मस्क

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
एलन मस्क को है भारतवंशी श्रीराम कृष्णन की जरूरत, जानें कौन है श्रीराम जिनकी हर सलाह मान रहे मस्क

श्रीराम कृष्णन...पिछले कुछ दिनों से यह नाम लगातार सोशल मीडिया के जरिए आपके सामने आ रहा होगा.... एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद से कंपनी में बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं.... उन्होंने सीईओ पद से भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को तो हटाया लेकिन एक बार फिर से वो एक भारतीय की सलाह पर ही कंपनी से जुड़े अहम फ़ैसले ले रहे हैं....इन भारतीय शख्स का नाम है श्रीराम कृष्णन....एलन मस्क ने चेन्नई में जन्में भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर श्रीराम कृष्णन को ट्विटर में बदलावों के लिए बनाई कोर टीम में शामिल किया है....तो चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं श्रीराम कृष्णन, इनका एलन मस्क से क्या कनेक्शन है....