पाकिस्तान को क्यों सता रहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर, जानिए पूर्व राजनयिक के बयान से क्यों मची खलबली

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
पाकिस्तान को क्यों सता रहा एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर, जानिए पूर्व राजनयिक के बयान से क्यों मची खलबली

इंटरनेशनल डेस्क. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को भारतीय जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। हमले के बाद पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है। ये दावा भारत ने नहीं बल्कि पाकिस्तान की सरजमी पर पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित ने किया है। 




— ANI (@ANI) April 26, 2023



यूट्यूब चैनल पर किया वीडियो जारी



अपने यूट्यूब चैनल पर बासित ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने आशंका जताई है कि पाकिस्तान पर भारत की तरफ से जवाबी हमले का खतरा मंडरा रहा है और यह पुंछ हमले की वजह से है। इसमें 5 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। बासित के मुताबिक पाकिस्तान में इस वक्त भारत की तरफ से एक और सर्जिकल स्ट्राइक के खतरे पर चर्चा चल रही है। यह एयर स्ट्राइक भी हो सकती है। हालांकि मुझे ये भी लगता है कि भारत में एससीओ समिट होने वाली है और जी20 की प्रेसिडेंसी भी भारत के पास है तो ऐसे में वो क्या इस तरह का कोई कदम उठाएगा? वैसे, अगले साल वहां चुनाव हैं और तब इस तरह के किसी हमले का खतरा बहुत ज्यादा होगा। हो सकता है कि भारत में जनरल इलेक्शन के ठीक पहले पाकिस्तान पर कोई हमला किया जाए।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen>



पुंछ आतंकी हमले पर बासित ने दिया बेशर्म बयान



पुंछ आतंकी हमले को बासित ने सही बताया। कहा- चाहे जिसने भी पुंछ में इंडियन आर्मी पर हमला किया हो, उसने सिर्फ मिलिट्री को ही निशाना बनाया, किसी सिविलियन को नहीं। हो सकता है यह मुजाहिदीन रहे हों, जो अपने हक की जंग लड़ रहे हैं। जब कोई आंदोलन होता है तो उसमें मिलिट्री को ही निशाना बनाया जाता है, आम नागरिकों को नहीं। 



ये खबर भी पढ़ें...






20 अप्रैल को पुंछ में 5 जवान हो गए थे शहीद



पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकियों ने भारतीय सेना के एक ट्रक को स्टिकी बम से निशाना बनाया था। हमले में हमारे पांच जवान शहीद हो गए थे। ये जवान इफ्तार के लिए खाने का सामान लेकर जा रहे थे। हमले के बाद आर्मी ने पुंछ के घने जंगल में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था। डिफेंस सोर्स ने कहा था- हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक इस इलाके में 6 या 7 आतंकी मौजूद हैं।


Fear in Pakistan another surgical strike fear of strike former diplomat former Pakistani diplomat Abdul Basit पाकिस्तान में खौफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक स्ट्राइक का डर पूर्व राजनयिक पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक अब्दुल बासित