नेपाल में चुनाव: मध्यावधि चुनाव का शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से चुनावी प्रक्रिया शुरू

author-image
एडिट
New Update
नेपाल में चुनाव: मध्यावधि चुनाव का शेड्यूल जारी, 15 जुलाई से चुनावी प्रक्रिया शुरू

नेपाल में चुनाव आयोग ने मध्यावधि चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया। आयोग ने 5 जुलाई को घोषणा करके कहा कि चुनाव प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। राजनीतिक दलों को 15 से 30 जुलाई के बीच चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन का आवेदन जुलाई अंत में मंजूर किया जाएगा और 7 अगस्त को नेपाल गजट में पब्लिश होगा। प्रधानमंत्री ओली नेपाल की 275 सदस्यीय संसद में पहले ही विश्वास मत खो चुके हैं जिसके कारण नेपाल में अल्पमत की सरकार है।

2 चरणों में चुनाव

नेपाल में चुनाव 2 चरणों में करावाए जाएंगे। 12 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 6 और 7 अक्टूबर को नॉमिनेशन फाइल करना होगा। दूसरे चरण के लिए 16 और 17 अक्टूबर को उम्मीदवार नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं।

प्रतिनिधि सभा को लेकर 30 याचिकाएं

चुनाव आयोग ने यह घोषणा चुनाव पर बनी अनिश्चितता के बीच की है। नेपाली संसद की प्रतिनिधि सभा को भंग किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कम से कम 30 याचिकाएं दर्ज हैं, जिनमें एक नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की है।

5 महीने में दूसरी बार सदन भंग

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पीएम ओली की सिफारिश पर 22 मई को निचले सदन को भंग कर दिया था। साथ ही 12 नवंबर और 19 नवंबर को मध्यावधि चुनाव की घोषणा की थी। पांच महीने में दूसरी बार निचले सदन को भंग किया गया।

राजनीतिक संकट