पाकिस्तान में भीषण बस हादसा: 30 लोगों की मौत, 40 घायल, ईद के लिए घर जा रहे थे

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तान में भीषण बस हादसा: 30 लोगों की मौत, 40 घायल, ईद के लिए घर जा रहे थे

लाहौर. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बड़ा हादसा हुआ। बस और ट्रक की टक्कर में 30 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 40 लोग घायल हो गए। बस में 75 यात्री शामिल थे। इनमें से 4 की हालत गंभीर है। सभी यात्री ईद मनाने के लिए घर जा रहे थे।

मातम में बदल गई खुशियां

मातम में बदल गई खुशियांहादसा मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ। डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑफिसर डॉ नैय्यर आलम ने बताया कि बस में 75 यात्री सवार थे। इनमें ज्यादातर मजदूर थे, जो ईद की छुट्टियों के लिए घर जा रहे थे। बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव टीम पहुंची है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा कि वे घटना पर नजर बनाए हुए हैं।

दुर्घटना