New Update
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजहा के भैंसहा गाँव में भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से पांच मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम भैंसहा निवासी नंदलाल कोल, रामसरन चौधरी और जानिराम कोल के मवेशी जंगल में चरने गए थे। उसी दौरान आसमानी आफत ने सभी मवेशियों को लील लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे माँग की हैं।