New Update
तालिबान अफगानिस्तान पर काबिज हो चुका है। तालिबान नेताओं ने जल्द सबकुछ ठीक होने की बात कही है, लेकिन ये कब होगा, ये फिलहाल तो दूर-दूर तक नजर नहीं आता। लोग जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी एयरफोर्स का प्लेन लोगों को लेकर रनवे पर दौड़ा तो हजारों लोग विमान के आगे-पीछे दौड़ रहे थे। वे शायद यही कहना चाह रहे थे- भैया रोक लो, हमें भी बैठा लो। इसी तरह अमेरिकी विमान में बैठ अफगान लोगों की फोटो वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि इस प्लेन में 700 से ज्यादा लोग मौजूद थे।