New Update
अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत है। हालात किसी से छिपे नहीं है। लोग देश से बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन हर कोई इतना खुशनसीब नहीं है। चारों तरफ गोलियां चल रही हैं, महिलाएं-बच्चे जहां-तहां सिर छिपा रहे हैं। विदेशी फौजें एयरपोर्ट पर कुछ व्यवस्था तो बना रही हैं, पर उन्हें भी बहुत कामयाबी नहीं मिल पा रही। ऐसे माहौल में महिलाएं अपने दुधमुंहे बच्चों को कंटीले तारों के पार फेंक रही हैं, ताकि उनकी जान बच जाए। लोगों का सोचना है कि फौजी उनके जिगर के टुकड़ों को तो प्लेन में बैठा देंगे। महिलाओं के बच्चों को इस तरह फेंकने से सैनिक भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे।