नमामि गंगे प्रोजेक्ट: अब मोदी की वेबसाइट पर सिंधु के रैकेट की नीलामी, 80 लाख बेस प्राइज

author-image
Harmeet
New Update

नई दिल्ली. अब बैंडमिटन प्लेयर और ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पीवी सिंधु के रैकेट की नीलामी (Auction) शुरू चुकी हो चुकी है। इसकी बेस प्राइज (Base Price) 80 लाख रखी गई है। रैकेट की खास बात ये है कि इस पर सिंधु के साइन हैं और इसी से उन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता। www.pmmementos.gov.in पर जाकर आप भी बोली लगा सकते हैं।

Advertisment