MP BJP में होने वाले हैं चौंकाने वाले बदलाव, इन बड़े चेहरों पर गिर सकती है गाज?

author-image
Harmeet
New Update

मेरे साथ जरा उल्टी गिनती शुरू कीजिए. उल्टी गिनती इसलिए क्योंकि अब बीजेपी में भी बहुत से दिग्गज, मंत्री और प्रभारियों की उल्टी गितनी शुरू हो चुकी है. तो, अब गिनती गिननी है 5,4,3,2,1. बस पांच की उल्टी गिनती काफी है. और, बस फिर करना है धमाके का इंतजार. ये इत्तेफाक है कि आज से जोड़ कर पांचवें दिन बीजेपी में बड़ी और बेहद अहम बैठक होने  वाली है. और अब से पांच महीने के बाद जो महीना होगा वो चुनावी महीना होगा. पांचवे दिन होने वाली बैठक में जो फैसले लिए जाएंगे, वो तय करेंगे कि पांच महीने बाद बीजेपी किस तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर सकती है. तो ये पांच कि गिनती बेहद अहम है. खासतौर से कर्नाटक में हार के बाद अब बीजेपी की मुश्किलें पहले से दुगनी हो चुकी है. इसलिए उम्मीद यही है कि अब बीजेपी कुछ चौंकाने वाले फैसले लेगी. सिर्फ प्रदेश स्तर पर ही नहीं. असल धमाका तो आलाकमान के स्तर से होगा. जो छोटे से लेकर बड़े पद तक बड़े बदलाव कर सकते हैं. उम्मीद ऐसे चौंकाने वाले फैसलों की है जो न सिर्फ अपने लोग बल्कि मतदाता को भी हैरान करे.  

Advertisment