कर्नाटक चुनाव से फारिग होकर बीजेपी आलाकमान ने चैन की सांस नहीं ली है. बल्कि एक्शन मोड ने और रफ्तार पकड़ ली है. कर्नाटक में प्रचार थमते ही पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान में रुख करना इसी बात का बड़ा संकेत है. अब नजरें राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश पर जमी होंगी. बल्कि यूं कहें कि मध्यप्रदेश पर ही ज्यादा होंगी तो भी कुछ गलत नहीं होगा. चुनावी साल से पहले से ही मध्यप्रदेश में बीजेपी के कई नेता अपने अपने स्तर पर सर्वे कर रहे हैं. कुछ सर्वे नेताओं की इच्छा से हुए तो कुछ को सर्वे करने और नब्ज जानने की जिम्मेदारी सौंपी गई. गिले, शिकवे, शिकायतें और कमजोरियां सब सामने आ चुकी हैं. लेकिन उन पर फैसला अब तक बर्खास्त रहा. लेकिन अब समझ लीजिए कि एमपी में फैसले की घड़ी आ चुकी है. आलाकमान का सारा फोकस अब मध्यप्रदेश पर होगा. सख्त फैसले लिए जाएंगे और ताबड़तोड़ बदलाव भी हो सकते हैं. कुल मिलाकर ये समझ लीजिए बस कि आने वाले चंद दिनों में सारे संशय दूर होंगे और ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी किस ट्रैक पर आगे बढ़ने वाली है.
मध्यप्रदेश बीजेपी में बदले जाएंगे बड़े चेहरे, चुनाव से पहले बीजेपी में होने वाली है बड़ी उठापटक?
New Update
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us