BJP ने शुभम सोनी का वीडियो दिखाया, वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे और वर्मा का जिक्र, बीजेपी ने सीएम मांगा इस्तीफा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
BJP ने शुभम सोनी का वीडियो दिखाया, वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे और वर्मा का जिक्र, बीजेपी ने सीएम मांगा इस्तीफा

शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महादेव सट्टा एप को लेकर नया खुलासा किया है। बीजेपी ने शुभम सोनी नामक एक व्यक्ति का पूरा वीडियो दिखाया है। जिसमें शुभम सोनी छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज चेहरों का नाम ले रहा है। इनमें सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे बिट्टू और वर्मा का भी नाम शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीडियो दिखाते हुए बीजेपी ने कहा है कि अगर सीएम भूपेश बघेल में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

वीडियो को लेकर क्या कहा बीजेपी ने?

वीडियो को लेकर बीजेपी नेता सिद्धार्थ सिंह ने कहा है यह अनकट वीडियो है, पूरा रॉ वीडियो है यह शुभम सोनी है जिसे ईडी ने समन भी किया था, लेकिन वह पहुंचा नहीं है। इसके साथ ही बीजेपी ने लगभग 8 मिनट का वीडियो दिखाया है। सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि शुभम सोनी एक सिंडिकेट महादेव एप के अंदर ऑपरेट कर रहे थे। सिंडिकेट का पॉलिटिकल माध्यम क्या था, इस सिंडिकेट का पॉइंट ऑफ कांटेक्ट क्या था वह उन्होंने वीडियो में बताया है।

मुख्यमंत्री हर दफे परेशान क्यों होते रहे हैंः सिद्धार्थ

सिद्धार्थ सिंह ने वीडियो के बारे में आगे बताते हुए सवालिया अंदाज में कहा है कि मुख्यमंत्री हर दफे परेशान क्यों होते रहे हैं? क्योंकि वहां (महादेव सट्टा एप संचालकों से) संबंध है इसलिए दिल्ली भाग कर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। सिद्धार्थ सिंह ने कहा है कि वीडियो में जिस मॉडस ऑपरेंडी से शुरुआत होती है उसका भी जिक्र किया गया है। जो पॉलिटिकल नेक्सस है उसका भी खुलासा है।

'सबकी मिलीभगत और दुबई कनेक्शन'

सिद्धार्थ ने कहा है कि एक मुल्जिम अपना वीडियो खुद भेज रहा है मेल कर रहा है ईडी को.. अब शुरुआत 10 लाख से होती है दुबई में बैठे हुए कुछ लोग हैं। इसको पता नहीं की कौन लोग हैं। मगर मुख्यमंत्री से जो मिलवाते हैं वह है वर्मा। जब मिलवाते हैं तो वह कह रहा है वीडियो में की कुछ लोगों से मिलने को कहा गया। इसी दौरान रवि उप्पल और चंद्राकर से भेंट हो जाती है और वह उन्हें अपना सलाहकार रख लेता है। सोनी एक मोहरा बना हुआ है उसको पूरा दुबई से ऑपरेट करने का मास्टरमाइंड प्लान छत्तीसगढ़ में बना। सब इंवॉल्व है इस सिंडिकेट में। पुलिस, सीएम, बेटा, दोस्त, रिश्तेदार, वर्मा और फिर दुबई का कनेक्शन।

बीजेपी ने सीएम मांगा इस्तीफा उनके बेटे और वर्मा का जिक्र वीडियो में भूपेश बघेल BJP ने शुभम सोनी का वीडियो दिखाया BJP demands resignation of CM his son and Verma in the video mention of Bhupesh Baghel BJP shows video of Shubham Soni छत्तीसगढ़ Chhattisgarh