झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर की ठेकेदार को धमकी, वीडियो हुआ वायरल

author-image
Harmeet
New Update

ठेकेदार काम न करें तो गर्दन मरोड़ दूंगा--- मंच पर ठेकेदार को धमकी दे रहे ये महोदय झाबुआ से बीजेपी के सांसद गुमान सिंह डामोर हैं... दरअसल सांसद महोदय सड़क का भूमिपूजन करने पेटलावद पहुंचे थे... यहां मंच पर डामोर ने ठेकेदार को बुलाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ये ठीक से काम नहीं करें तो मुझे बताना मैं ठेकेदार की गर्दन मरोड़ दूंगा... अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है....

Advertisment