भिंड में कांग्रेस नेता ने सिंधिया की शान में पड़े कसीदे, सिंधिया बोले- कांग्रेस में रह गए पर अब भी हमारे हैं

author-image
Harmeet
New Update

सिंधिया की शान में कसीदे पढ़ रहे ये नेता कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जय श्री राम बघेल हैं... दरअसल सिंधिया कांग्रेस के कद्दावर नेता  हरि सिंह नरवरिया की प्रतिमा का अनावरण करने भिंड पहुंचे थे... इस दौरान मंच पर कांग्रस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के नेता मौजूद थे... बघेल के इस बयान के बाद सिंधिया ने भी जय श्री राम बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि ये उधर रह गए हैं... पर अब भी मेरे हैं...   

Advertisment