BJP के हिंदुत्व में कितनी सेंध लगा पाएगी Congress, समझिए क्या कमाल दिखाएगा Kamalnath का ये दांव?

author-image
Harmeet
New Update

चुनाव नजदीक हैं तो कमलनाथ के चुनावी दांव पेंच का फन भी निखरता जा रहा है. वैसे कांग्रेस कभी कभी उस गियर में आती है जो चुनावी रास्तों पर रफ्तार देता है. लेकिन जब कमलनाथ की चुनावी गाड़ी फिफ्थ गियर में आती है तो ऐसी चुनावी घोषणाएं हो जाती हैं जिन्हें लपकने में दूसरे दलों की सांसे फूल जाती हैं. किसानों और महिलाओं पर बड़ा दांव खेल चुके कमलनाथ ने अब बीजेपी के हिंदुत्व को ललकारा है. वो भी ऐसे समय पर जब बीजेपी खुद हिंदुत्व को छोड़ राष्ट्रवादी पार्टी होने की कोशिश में है.

Advertisment