66 सीटों के लिए कमलनाथ ने बनाई खास रणनीति, इन सीटों पर रहेगी पैनी नजर!

author-image
Harmeet
New Update

कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज, जिनके हाथ में प्रदेश कांग्रेस की कमान हैं- एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह. दोनों ने बड़ी बेबाकी और हिम्मत से चुनाव से महज सात महीने पहले खुलकर कहा कि पार्टी का बूथ और मैनेजमेंट दोनों कमजोर हैं. सियासी गलियारों में इसके मायने तेजी  से तलाशे जाने लगे. बीजेपी ने कतई देर नहीं की ये फैलाने में कांग्रेस इस कमजोरी के साथ कैसे जीतेगी. कांग्रेस के दूसरे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इन बयानों को समझने की कोशिश की ही होगी. हमारा सवाल ये है कि क्या कांग्रेस के दो आला नेता जो बोल रहे हैं वो उनकी बेबसी है या इसके पीछे कोई ऐसी चुनाव स्ट्रैटजी है. जिस पर इन बेबस बयानों के चलते विरोधियां का ध्यान ही नहीं जा सका. थोड़ा तफ्सील से आपको ये चुनावी रणनीति समझाने की कोशिश करते हैं.

Advertisment