छिंदवाड़ा में अमित शाह के दौरे और बीजेपी की कमलनाथ को घेरने की रणनीति के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ का कहना है कि- पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी जी आए और छिन्दवाड़ा की सारी विधानसभा सीटें कांग्रेस ने जीती। छिन्दवाड़ा में चुनाव जनता और बीजेपी के बीच में होता है। छिन्दवाड़ा ने मुझे 40 साल प्यार और विश्वास दिया है, मुझे पूरा विश्वास है कोई आएं, कोई जाएं, ये विश्वास कायम रहेगा।