इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी, 8 घंटे 20 मिनट में होगा सफर तय, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी, 8 घंटे 20 मिनट में होगा सफर तय, रेलवे ने शेड्यूल जारी किया

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब नागपुर तक चलेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने पहले इसकी जानकीर ट्वीट कर दी और रात होते-होते रेलवे ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि हाल ही में इंदौर आए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस संबंध में आग्रह किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इस संबंध में कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया और इंदौर वासियों को बधाई भी दी। रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है लेकिन फिलहाल किराया राशि सामने नहीं आया है।

WhatsApp Image 2023-10-08 at 10.57.34 PM.jpeg

ऐसे रहेगा शेड्यूल

WhatsApp Image 2023-10-08 at 10.57.03 PM.jpeg

  • इंदौर से चलने का शेड्यूलः सुबह 6.10 बजे इंदौर से रवाना होगी, 7 बजे उज्जैन पहुंचेगी, 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी, पांच मिनट के स्टॉप के बाद रवाना होकर 10.45 बजे इटरासी पहुंचेगी और फिर दोपहर ढाई बजे नागपुर पहुंचेगी।
  • इंदौर आने का शेड्यूलः दोपर साढ़े तीन बजे नागपुर से रवाना होगी, रात सात बजे इटारसी, रात आठ बजकर 40 मिनट पर भोपाल, रात 11 बजकर 50 मिनट पर उज्जैन और रात पौने बारह बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • शेड्यूल सोमवार से लागूः सोमवार से ही यह ट्रेन इंदौर से नागपुर तक जाएगी। अभी यह सुबह साढ़े छह बजे रवाना होती थी अब क्योंकि नया शेड्यूल में सुबह 6.10 बजे जाने का है लेकिन पहला दिन होने से यात्रियों को सूचना नहीं होगी इसलिए ट्रेन पहले दिन थोड़ा देर से ही रवाना होगी, ताकि यात्री परेशान नहीं हो।

27 जून को शुरू हुई थी इंदौर-भोपाल वंदेभारत

इंदौर और भोपाल के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 27 जून को हुई थी। इंदौर से सुबह 6.30 बजे ये ट्रेन चलती है। इंदौर-भोपाल के बीच यह सबसे फास्ट ट्रेन है। ट्रेन इंदौर-भोपाल के बीच सिर्फ उज्जैन में 5 मिनट के लिए रुकती है। इससे पहले इंदौर-भोपाल के बीच सबसे फास्ट ट्रेन इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस थी जो की 3 घंटे 55 मिनट में इंदौर से भोपाल का सफर पूरा करती है।

अधिक किराया के चलते यात्रियों ने बनाई थी दूरी

इंदौर भोपाल के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों ने दूरी बना रखी है। कारण अधिक किराया है। इंदौर से भोपाल का किराया 810 रुपए है बिना फूड के 668 रुपए, वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास में किराया 1510 रुपए और बिना फूड के 1335 रुपए है। अधिक किराया के चलते ट्रेन में औसत हर दिन 135 यात्रियों (कुल 530 सीटों में) ने सफर किया। लिहाजा वंदे भारत के अब नागपुर तक चलने की वजह से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा, रेलवे को फायदा होगा और सीटें भी खाली नहीं रहेगी। हालांकि ट्रेन शुरू होते समय से ही इसे जयपुर या नागपुर या ग्वालियर के बीच चलाए जाने की मांग भी उठने लगी थी।

नागपुर से दक्षिण की कनेक्टिविटी खुलेगी

रेलवे के जानकार नागेश नामजोशी का कहना है कि नागपुर से साउथ का सबसे ज्यादा कनेक्शन है। इंदौर-नागपुर के बीच ट्रैफिक है। भोपाल से नागपुर के बीच भी ट्रैफिक है। वंदे भारत ट्रेन के नागपुर तक चलने से लोगों को काफी फायदा होगा।इंदौर-भोपाल के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को शुक्रवार को एक महीना पूरा हो गया। पिछले महीने शुरू हुई ट्रेन में हर दिन औसतन 75 फीसदी सीटें खाली जा रही हैं। 25 फीसदी यात्रियों के साथ ट्रेन का संचालन हो रहा है। यात्रियों की कम संख्या को लेकर अब रेलवे के आला अफसर इसका रिव्यू करेंगे। किराया कम होगा या नहीं, फिलहाल इसे लेकर भी असमंजस है।

MP News एमपी न्यूज Indore-Bhopal Vande Bharat train Vande Bharat will now run till Nagpur journey will take 8 hours 20 minutes Railways released the schedule इंदौर-भोपाल वंदेभारत ट्रेन वंदे भारत अब नागपुर तक चलेगी 8 घंटे 20 मिनट का होगा सफर रेलवे ने शेड्यूल जारी किया