KHARGONE: वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस, घटना के पांच दिन बाद एफआईआर

author-image
Harmeet
New Update

आदिवासी महिला(Woman) के कंधे पर पति को गांव में घुमाने के मामले में पुलिस(Police) की नींद पांच दिन(five days) बाद खुली है...पुलिस(Police) ने मामले में एफआईआर(Fir) दर्ज करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार(Arrest) किया है...जबकि घटना वाले दिन पुलिस(Police) समझौता(compromise) कर वापस लौट आई थी...एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि....मामले में पति सहित 25 से 30 ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है....घटना की वजह को लेकर एसडीओपी ने बताया कि...महिला पिछले 5 महीने से अपने रिश्तेदार के साथ उसी के घर पर रह रही थी....जिसके बाद पति और ग्रामीणों ने महिला के चरित्र पर संदेह कर इस घटना को अंजाम दिया...