राई नृत्य कर वायरल हो गए कांग्रेस विधायक, होंठ से नोट निकलवाते दिखे शिवदयाल बागरी

author-image
Harmeet
New Update

डांसर के साथ राई डांस कर रहे ये माननीय गुनोर से कांग्रेस विधायक शिवदयाल बागरी हैं। बागरी डांसर के साथ राई डांस में इतने खो गए कि उन्होंने अपने होंठ में नोट दबा लिया। डांसर विधायक के होंठ से नोट निकालते दिख रही है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  इतना ही नहीं विधायक उसका हाथ पकड़कर काफी देर तक राई नृत्य करते दिख रहे हैं।  

Advertisment