द सूत्र कैप्सूल: स्वामी ने ईसा मसीह प्रतिमा पर वैष्णव चिह्न होने का किया दावा... मप्र-छग की हर छोटी बड़ी खबर

author-image
Harmeet
New Update

शुक्रवार को हिंदू राष्ट्र अधिवेशन को लेकर जगन्नाथ शक्तिपीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी रीवा पहुंचे है...इस दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र कि परिकल्पना करते हुए ईसाइयो का हिंदू धर्म में स्वागत किया है...शंकराचार्य निश्चलानंद स्वामी ने रोम देश में स्थित ईसा मसीह की प्रतिमा पर वैष्णव निशान होने का दावा किया है...इसके अलावा स्वामी ने साईं भक्तों का हिंदू मठों में प्रवेश वर्जित करने की बात भी कही है... निश्चलानंद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को लेकर कहा कि उनके पास ग्रंथों का ज्ञान ही नहीं है...अगर वो चाहें तो मेरे पास बैठ कर ज्ञान ले सकते है...

.

Advertisment